Thursday, October 31, 2024
Homeदेश-समाजझील किनारे गोमाँस भरकर समोसे बेच रहा था अहमद, गुजरात पुलिस ने दबोचा: 20...

झील किनारे गोमाँस भरकर समोसे बेच रहा था अहमद, गुजरात पुलिस ने दबोचा: 20 दिन में दूसरा मामला, पहले इस्माइल हुआ था गिरफ्तार

नवसारी के जलालपुर तहसील के दाभेल गाँव में मरोली पुलिस और गौ रक्षकों को बीफ से बने पकवानों की बिक्री की सूचना मिली थी। इस कारण मरोली पुलिस के जवानों ने दाभेल गाँव में झील के किनारे ए-वन चिकन बिरयानी नाम के ट्रक में जाकर मसालों से मिले मीट का सैंपल लिया तो वह बीफ निकला।

पिछले कुछ समय से दक्षिण गुजरात के इलाकों में गोहत्या और बीफ बेचने की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। हाल ही में मंगरोल से हत्या के वांछित आरोपित इस्माइल के पास से बड़ी मात्रा में गोमाँस से भरे समोसे जब्त किए गए थे। अब ताजा मामले में नवसारी के दाभेल गाँव से भी यह घटना सामने आई है जहाँ एक लॉरी में गोमाँस से भरे समोसे बेचे जाने पर एक शख्स गिरफ्तार हुआ।

खबरों के मुताबिक, नवसारी के जलालपुर तहसील के दाभेल गाँव में मरोली पुलिस और गौ रक्षकों को बीफ से बने पकवानों की बिक्री की सूचना मिली थी। इस कारण मरोली पुलिस के जवानों ने दाभेल गाँव में झील के किनारे ए-वन चिकन बिरयानी नाम के ट्रक में जाकर मसालों से मिले मीट का सैंपल लिया तो वह बीफ निकला। पुलिस ने तुरंत एक आरोपित अहमद मुहम्मद सुज को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे को वांछित घोषित कर दिया। यह भी पता चला कि आरोपित बीफ से भरे इन समोसे को 4 साल से बेच रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले आरोपित अहमद मोहम्मद सूज पुलिस को अपनी लॉरी की ओर आते देख समझ जाता था कि छापेमारी होने वाली है। इसलिए वह तुरंत लॉरी में रखे समोसों को झील में फेंक देता था। उसने यह हरकत एक से अधिक बार की थी। लेकिन इस बार पुलिस सतर्क थी और इससे पहले कि वह गोमाँस से भरे समोसे झील में फेंक पाता, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई में डाभेल गाँव के एक तालाब के किनारे पकड़ा गया। छानबीन में पता चला कि 45 वर्षीय आरोपित अहमद मोहम्मद सूज काफी समय से अपनी लॉरी में गोमाँस के व्यंजन बनाकर बेच रहा था। मारोली पुलिस ने उसे पहले भी गिरफ्तार किया था लेकिन बिना मास टेस्टिंग के ही उसे छोड़ दिया गया था।

हालाँकि अब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कच्चे बीप के सेम्पल को जाँच के लिए भेजा तो उसमें बीफ मिला होना बताया गया। इसके आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही एक और आरोपी चाचा अजीम भाई को वांछित घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि दक्षिण गुजरात में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले महीने वांछित आरोपित इस्माइल को इसी तरह के अपराध में हत्या के आरोप में सूरत के मंगरोल से गिरफ्तार किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर मंगरोल पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपित इस्माइल यूसुफ को मोसली चौराहे के पास एक रिक्शे से समोसे के साथ पकड़ा था। पुलिस पर संदेह जताते हुए पकड़े गए समोसे को एफएसएल भेजा गया। बाद में इस समोसे में गोमाँस होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुंबई पशु संरक्षण अधिनियम 1954 की धारा 5, 6, 8 और गुजरात पशु संरक्षण संशोधन अधिनियम की धारा 6 (ए), (बी) के तहत कार्रवाई की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘द हिंदू’ के पत्रकार ने दफ्तर खरीदने के लिए कारोबारी से लिए ₹23 लाख, बीवी की जन्मदिन की पार्टी के नाम पर भी ₹5...

एक कारोबारी से ₹28 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के 'पत्रकार' महेश लांगा के खिलाफ तीसरी FIR दर्ज की है।

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली दीवाली मना रही अयोध्या, जानिए क्यों इसे कह रहे ‘महापर्व’: दीपदान की तैयारियों से लेकर सुरक्षा तक...

अयोध्या के एक महंत ने कहा कि उनकी उम्र 50 साल से अधिक हो रही है, पर इतनी भव्य दीपावली उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -