Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजकॉन्ग्रेसी CM के हैलीकॉप्टर को शाही जीप से मारी थी टक्कर, पुलिस ने कर...

कॉन्ग्रेसी CM के हैलीकॉप्टर को शाही जीप से मारी थी टक्कर, पुलिस ने कर दी थी राजा मानसिंह की हत्या: 11 को आजीवन कारावास

इसकी शुरुआत होती है फ़रवरी 20, 1985 से। राणा मानसिंह तब भरतपुर के पूर्व राजा और तत्कालीन मानद राजा थे। उन्होंने तत्कालीन राजस्थान सीएम और कॉन्ग्रेस नेता शिवचरण माथुर की हैलिकॉप्टर को अपनी शाही जीप से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। दरअसल, माथुर के समर्थकों ने जहाँ सीएम की सभा थी, वहाँ......

जयपुर के राजा मानसिंह की हत्या मामले में मथुरा कोर्ट ने 11 पुलिसकर्मियों को दोषी माना है और 3 को बरी कर दिया। इस मामले में अदालत ने बुधवार (जुलाई 22, 2020) को दोषियों को सज़ा सुनाई। आरोपित पुलिसकर्मी फिलहाल जेल में हैं। राजा मानसिंह की हत्या 1985 में हुई थी। इस हिसाब से घटना के 35 साल बाद कोर्ट सज़ा सुनाने जा रही है। आइए, समझते हैं क्या है पूरा घटनाक्रम।

कोर्ट ने इस मामले में 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। 35 सालों बाद इस फेक एनकाउंटर केस में न्याय हुआ है, जिसके लिए राजा मानसिंह की बेटी और उनके दामाद संघर्ष कर रहे थे। दोषी पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास मिला है।

इसकी शुरुआत होती है फ़रवरी 20, 1985 से। राजा मानसिंह तब भरतपुर के पूर्व राजा और तत्कालीन मानद राजा थे। उन्होंने तत्कालीन राजस्थान सीएम और कॉन्ग्रेस नेता शिवचरण माथुर की हैलिकॉप्टर को अपनी शाही जीप से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। दरअसल, माथुर के समर्थकों ने जहाँ सीएम की सभा थी, वहाँ राजा की रियासत के झंडे उखाड़ दिए थे। ये मामला कोर्ट भी पहुँचा था।

भरतपुर के डीग में मानसिंह की अच्छी-ख़ासी धाक थी। उन्होंने जैसे ही कॉन्ग्रेसियों द्वारा अपना झंडा उखाड़े जाने की खबर सुनी, वो अपनी जोंगा जीप से सभास्थल की ओर कूच कर गए। वो सीधे वहाँ पहुँच गए जहाँ मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लगा हुआ था और जीप से उसे टक्कर मार दी। हैलीकॉप्टर जीप की टक्कर से क्षतिग्रस्त भी हो गया। हालाँकि, तब तक मुख्यमंत्री वहाँ से निकल चुके थे। वो मंच की ओर थे।

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के मंच तक पहुँचने से पहले ही जीप से उनके मंच को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने इसके लिए सीएम के सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया। इसके बाद माथुर ने टूटे जीप से ही सभा को संबोधित किया। पुलिस ने राजा मानसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अगले दिन वो जैसे ही कुंडा चुनाव कार्यालय से डीग थाने के सामने से गुजरे, सीओ कान सिंह भाटी के चालक महेंद्र द्वारा पुलिस वाहन को जोगा जीप के सामने खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध दिया गया।

इसके बाद लोगों को सिर्फ़ फ़ाइरिंग की आवाज सुनाई दी, क्या हुए ये किसी ने नहीं देखा। तब तक पुलिसकर्मियों ने राजा मानसिंह की हत्या कर दी थी। शाही जोगा जीप में राजा मान सिंह, सुम्मेर सिंह और हरी सिंह की लाशें पड़ी हुई मिली थीं। एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने इस हत्याकांड के बाद उल्टा राजा के दामाद विजय सिंह सिरोही के खिलाफ धारा-307 (हत्या की कोशिश) की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

उनके दामाद और साथी बाबूलाल को गिरफ्तार तक कर लिया गया था। हालाँकि, उसी रात उनकी जमानत भी हो गई थी। राजा का अंतिम-संस्कार भी महल के भीतर ही किया गया था। कहा जाता है कि जब उनकी हत्या की गई, तब वो कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। सिरोही ने ही अगले दिन राजा की हत्या का मामला दर्ज कराया था। जयपुर की सीबीआई अदालत में इस मामले की सुनवाई चली।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले को मथुरा हस्तांतरित कर दिया गया था। 1990 से ये मामला मथुरा में ही चल रहा है। 1985 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने थे, जब ये घटना हुई। उस समय मुख्यमंत्री को सभा बीच में भी छोड़ कर जाना पड़ा था, जिस कारण उन्होंने पुलिसकर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। ये मामला काफी दबाव के बाद भरतपुर से निकल कर जयपुर और फिर मथुरा पहुँचा था।

जाटलैंड‘ की मानें तो मुख्यमंत्री माथुर ने राजपरिवार पर कटाक्ष किया था और साथ ही प्रतिकूल टिप्पणी करनी प्रारम्भ कर दी थी, जिससे राजा आग-बबूला हुए थे। साथ ही वो अपना झंडा-बैनर फाड़े जाने के कारण अपमानित भी महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री के समर्थकों ने उन पर बेहूदा टिप्पणी की थी। इसके बाद सीएम माथुर की इतनी किरकिरी हुई थी कि उनसे आलाकमान ने इस्तीफा ले लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -