पिछले सप्ताह बिहार में होमगार्ड जवान को उठक-बैठक की सजा देने वाले अधिकारी पर राज्य सरकार मेहरबान दिख रही है। अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई करने की जगह प्रमोशन कर उनका तबादला कर दिया गया है। उन्हें कृषि विभाग में उप निदेशक बनाया गया है।
इस मामले में मनोज कुमार का साथ देने वाले एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद से ही मनोज कुमार पर भी कार्रवाई की मॉंग की जा रही थी।
बिहार सरकार ने जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई करने के बजाए उसे प्रमोशन दिया है #Bihar
— AajTak (@aajtak) April 26, 2020
(@rohit_manas )https://t.co/3LFQiiCwwb
कृषि विभाग ने 25 अप्रैल को मनोज कुमार के तबादले का आदेश जारी किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकार ने उन्हें प्रमोशन देने की बात को खारिज किया है। कृषि विभाग का कहना है कि उप निदेशक (ट्रेनिंग) के पद पर तैनात किया गया है। यह पद जिला कृषि पदाधिकारी के समकक्ष ही होता है।
आज तक ने बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के हवाले से बताया है कि मनोज कुमार के खिलाफ विभागीय जॉंच जल रही है। उनके खिलाफ अररिया में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जॉंच प्रभावित न हो, इसी वजह से उन्हें मुख्यालय बुला लिया गया है।
गौरतलब है कि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट माँगी थी। इसके साथ ही बिहार के डीजीपी ने घटना पर नाराजगी जताई और होमगार्ड जवान से फोन पर बात कर संवेदना जताई थी।
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने होमगार्ड को अपमानित करने के आरोप में अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। बिहार मानवाधिकार आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अररिया के जिलाधिकारी और एसपी को नोटिस जारी करते हुए 6 मई तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को अररिया के बैरगाछी चौक इलाके में तैनात होमगार्ड जवान गणेश तात्मा ने लॉकडाउन के दौरान मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया था। इससे मनोज कुमार आगबबूला हो गए। उन्होंने होमगार्ड को 50 बार उठक-बैठक करने की सजा दी थी।
इतना ही नहीं मनोज कुमार ने कहा था कि मैं अभी जल्दी में हूँ अन्यथा तुमको जेल भिजवा देता। वहीं पास में खड़े एएसआई गोविंद सिंह ने भी कृषि अधिकारी का साथ देते हुए होमगार्ड से माँफी माँगने को कहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोगों ने बिहार सरकार से कार्रवाई की माँग की थी।