Friday, November 1, 2024
Homeदेश-समाजJDU नेता ने घर बुलाकर महिला से की छेड़खानी, महिलाओं ने सड़क पर पटक-पटक...

JDU नेता ने घर बुलाकर महिला से की छेड़खानी, महिलाओं ने सड़क पर पटक-पटक कर की कुटाई: चप्पल से पिटाई का Video वायरल

आरोप है कि महिला जैसे ही घर के अंदर गई तो उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। खुद को बचाने की कोशिश में महिला भागकर छत पर चली गई और वहीं से उसने चिल्ला-चिल्लाकर आसपास के लोगों से मदद माँगी।

बिहार के रोहतास जिले से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आय़ा है, जहाँ जेडीयू (JDU) के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष 56 वर्षीय मोद नारायण सिंह ने एक महिला को अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद तो नेताजी की सारी नेतागीरी उतार दी गई। महिलाओं ने लात-घूँसे और चप्पलों से उन्हें जमीन पर पटक-पटक कर कूटा। नेताजी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रोहतास जिले के डेहरी शहर के वार्ड नंबर 16 मोहन बिगहा मोहल्ले का बताया जा रहा है। गुरुवार (17 मार्च 2022) को इसी मोहल्ले की एक महिला सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में जेडीयू नेता मोद नारायण का घर है। उन्होंने महिला को घर के अंदर बुला लिया।

आरोप है कि महिला जैसे ही घर के अंदर गई तो उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। खुद को बचाने की कोशिश में महिला भागकर छत पर चली गई और वहीं से उसने चिल्ला-चिल्लाकर आसपास के लोगों से मदद माँगी। महिला की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने किसी तरह से उसे वहाँ से बचाया। इसके बाद गुरुवार को ही पीड़िता महिला थाने में अपने साथ हुई वारदात की शिकायत करने जा रही थी।

महिला थाने के गेट पर ही मोद नारायण अपने दो गुर्गों के साथ उसे मिल गए। जेडीयू नेता ने फिर से पीड़िता को धमकाया। बस फिर क्या था गुस्से में महिलाओं ने आरोपित नेता की लात, जूतों और घूसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। वारयल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि महिलाएँ मोद नारायण को जमीन पर पटक-पटक कर लात और चप्पलों से पीट रही हैं। इस बीच किसी तरह से खुद को बचाकर वो गिरते-पड़ते महिला थाने में घुस गए।

महिला थानाध्यक्ष सुमन सारिका के मुताबिक, पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के कोर्ट ने लगाया गूगल पर 36 जीरो वाले आँकड़े का जुर्माना, दुनिया की जीडीपी से भी बड़ी है ये धनराशि: न्यूज रोकने...

रूस की एक अदालत ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर 2.5 अंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

‘धर्म की हो पुनर्स्थापना’ : पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन भावुक हुए पवन कल्याण, पड़ोसी मुल्क में रह रहे हिंदुओं को दी दीवाली की...

पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन पवन कल्याण ने पड़ोसी मुल्कों में रह रहे हिंदुओं को दीवाली की शुमकामना दी और उनकी सुरक्षा की कामना की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -