Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजTV एक्टर ने एक परिवार पर फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोलियाँ, पड़ोसी के बेटे...

TV एक्टर ने एक परिवार पर फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोलियाँ, पड़ोसी के बेटे की मौत: पेड़ को लेकर हुआ था विवाद, हीरो भूपेंद्र सिंह सहित 4 गिरफ्तार

मधुबाला, काला टीका और एक हसीना थी जैसे टीवी शो में काम कर चुके भूपेन्द्र सिंह बिजनौर के कुआँखेड़ा खदरी के रहने वाले हैं। यहाँ उनका एक फार्म हाउस है। इसके बगल में उनके पड़ोसी गुरदीप सिंह की कृषि भूमि है। इसकी मेड़ पर स्थित एक यूकेलिप्टिस के पेड़ को लेकर उनका अपने गोविन्द सिंह से विवाद है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में टीवी एक्टर भूपेन्द्र सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर एक पेड़ को लेकर हुए विवाद में अपने पड़ोसी के बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। फायरिंग की यह घटना 3 दिसंबर 2023 की है।

जानकारी के अनुसार मधुबाला, काला टीका और एक हसीना थी जैसे टीवी शो में काम कर चुके भूपेन्द्र सिंह बिजनौर के कुआँखेड़ा खदरी के रहने वाले हैं। यहाँ उनका एक फार्म हाउस है। इसके बगल में उनके पड़ोसी गुरदीप सिंह की कृषि भूमि है। इसकी मेड़ पर स्थित एक यूकेलिप्टिस के पेड़ को लेकर उनका अपने गोविन्द सिंह से विवाद है।

बताया गया है कि इस पेड़ को काटने को लेकर गुरदीप सिंह और उसके परिवार ने भूपेन्द्र से मना किया जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़ा मारपीट तक बढ़ गया जिसमें भूपेन्द्र अपने नौकरों समेत गुरदीप सिंह के परिवार के साथ भिड़ गए। मामला और बढ़ने पर भूपेन्द्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल इस परिवार पर फायरिंग चालू कर दी। इसमें गुरदीप के बेटे गोविन्द की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस गोलीबारी में गोविन्द सिंह के पिता गुरदीप सिंह, उनकी पत्नी बीरो बाई और दूसरा बेटा अमरीक बूटा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज किया जा रहा है। गोविन्द सिंह की बहन ने पास के खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने मृतक के चाचा प्रीतम सिंह की शिकायत के आधार पर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में भूपेन्द्र सिंह के अलावा 3 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भूपेन्द्र सिंह के पास से लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद कर सीज कर दी गई है। घटनास्थल का मुआयना डीआइजी जी मुनिराज ने भी किया है। अभी इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस विवाद का समय से निपटारा नहीं करने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को भी फायरिंग की इस घटना के बाद सस्पेंड किया गया है। जिन्हें सस्पेंड किया गया है उनमें थाना प्रभारी सुमित राठी, हल्का दारोगा यासीन अली और बीट सिपाही कृष्ण कुमार शामिल हैं। मामले में नगीना के सीओ संग्राम सिंह की भूमिका की जाँच एसपी देहात को दी गई है।

53 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह टीवी की दुनिया में काफी जाना-माना नाम हैं। वर्ष 2015 में चालू हुए काला टीका टीवी सीरियल में वह विश्वजीत के रूप में छोटे पर्दे पर आए थे। उनका टीवी करियर लगभग 2 दशक लंबा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोर्ट के आदेश के बाद देर शाम को हुआ संभल के जामा मस्जिद का सर्वे, भारी संख्या में तैनात रही पुलिस: हिंदू पक्ष का...

कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद का मंगलवार (19 नवंबर 2024) की शाम को कलेक्टर की उपस्थिति में सर्वे हुआ।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -