अयोध्या राम जन्मभूमि के श्रृंगार हाट में रविवार (28 मई, 2023) को ब्लास्ट की खबर सामने आई। एक निर्माणाधीन दुकान में हुए इस ब्लास्ट में अनिल नाम के मजदूर का हाथ उड़ गया। उसके पेट में भी छर्रे लगे हैं, जिसके बाद उसे श्रीराम अस्पताल से ट्रामा सेंटर दर्शननगर रेफर कर दिया गया। इलाके में इसके बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला और साथ ही इस घटना की जाँच की।
यूपी पुलिस ने बताया है कि ये घटना दोपहर के 2 बजे सुनील कुमार मोदनवाल नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में हुई। वहीं पर रिपेयरिंग के दौरान ये घटना हुई। पुलिस ने बताया कि वहाँ दीवाली के दौरान जलाए जाने वाले पटाखे रखे हुए मिले। पुलिस ने बताया कि वहाँ काम कर रहे मिस्त्री अनिल ने एक पटाखा जलाने की कोशिश की, लेकिन अचानक से सारे पटाखे जल गए। इसे वो घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मौके पर स्थिति सामान्य है।
अयोध्या के क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी कि बम निरोधक स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करा दिया गया है, जिसके बाद पता चला कि दीवाली के पटाखों के कारण ही ये घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उक्त दुकानदार चोरी-छिपे पटाखे भी बेचा करता था। सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण निकलने के कारण इसके दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसीलिए, निर्माण कार्य चालू था। ये घटना बम ब्लास्ट की नहीं है।
थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के निर्माणाधीन मकान में दिवाली पटाखे के विस्फोट से एक व्यक्ति के घायल होने के सूचना पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अयोध्या की बाईट। #ayodhyapolice #UPPolice pic.twitter.com/vy4npJlknf
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 28, 2023
बता दें कि सोशल मीडिया में कई लोगों ने अयोध्या में बम ब्लास्ट की भी आशंका जाहिर की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं निकला है। पटाखे के थैले में रखे एक सुतली बम के जलाए जाने के बाद सारे सुतली बम उड़ गए। ये कोई आतंकी घटना नहीं है। राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हाल ही में संतों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नए कार्यालय भवन का शुभारंभ भी हुआ है।