Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'निर्माता, निर्देशक अल्पसंख्यकों के आराध्य को कभी टारगेट नहीं करते': 'सत्यनारायण की कथा' के...

‘निर्माता, निर्देशक अल्पसंख्यकों के आराध्य को कभी टारगेट नहीं करते’: ‘सत्यनारायण की कथा’ के खिलाफ मंत्री ने दिए जाँच के निर्देश

"निर्माता, निर्देशक हिन्दू देवी देवताओं को टारगेट करना बंद करें। अल्पसंख्यकों के आराध्य को कभी टारगेट नहीं करते। डीजीपी को निर्देश दे रहा हूँ वो इस मामले में जाँच कर आगे की कार्रवाई करें। जाँच के बाद इस सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR भी दर्ज कर सकते हैं।"

मध्यप्रदेश में ‘सत्यनारायण की कथा’ फिल्म का भारी विरोध होने के बाद अब इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संभव है कि जाँच के बाद फिल्म के निर्माता, निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। राज्य गृहमंत्री ने ये जानकारी मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए दी। 

नरोत्तम मिश्रा ने सत्यनारायण कथा फिल्म के बारे में कहा, “निर्माता, निर्देशक हिन्दू देवी देवताओं को टारगेट करना बंद करें। अल्पसंख्यकों के आराध्य को कभी टारगेट नहीं करते। डीजीपी को निर्देश दे रहा हूँ वो इस मामले में जाँच कर आगे की कार्रवाई करें। जाँच के बाद इस सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR भी दर्ज कर सकते हैं।” 

राज्य गृह मंत्री के अलावा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यदि किसी फिल्म से हिंदू भावना आहत होती है तो उसको रोका जाना चाहिए। जो फिल्म हिंदू भावनाओं पर कुठाराघात करते हैं उनको सहन नहीं किया जाएगा। इधर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सत्यनारायण की कथा का नाम बदलने के लिए डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को चेतावनी दी थी।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि ये लोग हिंदुओं के देवी देवताओं के नाम या कथाओं को तोड़मरोड़ कर पेश करते हैं। हिंदू आवेदन और निवेदन करता है, दूसरे धर्मों के बारे में आप बोलेंगे तो वो आपको जिंदा ही नहीं छोड़ेंगे। सनातन धर्म की संस्कृति है कि हम किसी को कष्ट नहीं देंगे, लेकिन कष्ट देते ही रहोगे तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं। अब हिन्दू देवी देवताओं या हमारे मापदंडों से खिलवाड़ करना सरल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि ये विवादित फिल्म कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ है। कुछ दिनों से फिल्म के नाम को लेकर मध्य प्रदेश में काफी बवाल भी मचा हुआ था। जिसके बाद फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस ने फिल्म के नाम को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। समीर ने अपने पोस्ट में लिखा,

“किसी भी समुदाय या संगठन के सेंटीमेंट आहत करने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए हमने फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है। फिल्म का नाम पहले हमने ‘सत्यनारायण की कथा’ जाने-अनजाने में रखी थी। इससे किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।” समीर विद्वांस आगे लिखते हैं, “फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले का पूरा समर्थन कर रहे हैं। हम जल्द ही फिल्म के नए नाम की घोषणा करेंगे।”

विद्वांस ने ट्विटर पर बयान साझा किया था और कार्तिक ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। साथ ही इसे इंस्टाग्राम पर भी साझा किया। नए नाम को अभी गुप्त रखा गया है। कार्तिक ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर साझा की गई फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ आधिकारिक तौर पर फिल्म के शीर्षक की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ, कार्तिक ने लिखा था, “मेरे दिल के करीब एक कहानी सत्यनारायण की कथा। विशेष लोगों के साथ एक विशेष फिल्म।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -