Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजदिल्ली के स्कूलों के बाद अस्पतालों में बम रखे होने की अफवाह: बुरारी के...

दिल्ली के स्कूलों के बाद अस्पतालों में बम रखे होने की अफवाह: बुरारी के बाद संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल में अफरातफरी, IGI एयरपोर्ट को भी धमकी

दिल्ली के 2 अस्पतालों में बम की धमकी मिली है। बम की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

दिल्ली के दर्जनों अस्पतालों में बम की धमकी के बाद अब दिल्ली के 2 अस्पतालों में बम की धमकी मिली है। बम की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। ये मामला रविवार (12 मई 2014) का है, जहा दिल्ली के बुरारी में स्थित सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी में स्थित संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल में बम की सूचना मिली। इसके अलावा इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बम रखने की सूचना मिली।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गाँधी अस्पताल में बम की धमकी वाले ईमेल मिले। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन अधिकारियों की कई टीमें मौके पर पहुँच गई और अस्पताल में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी (उत्तर) मनोज मीणा ने बताया कि, अभी तक की जाँच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस ने मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, “बुराड़ी अस्पताल में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक टीमें (बीडीटी) अस्पताल में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।” डीसीपी (बाहरी) जिमी चिरम ने कहा कि, पुलिस ने बम पता लगाने वाली टीम के साथ मंगोलपुरी के संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल में विस्तृत तलाशी ली और कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि अस्पतालों के अलावा IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ठीक इसी की तर्ज पर ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। जिससे स्कूली बच्चों, टीचर्स और माता-पिता काफी घबरा गए थे। जानकारी मिलने पर एक-एक स्कूल की तलाशी ली गई थी और यहाँ तक कि जिन स्कूलों को मेल नहीं आया था, उनके स्टूडेंट्स को भी वापस घर भेज दिया गया था। हालाँकि तलाशी में कुछ भी नहीं मिला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छांगुर पीर ने सरकारी तालाब को पाट कर की 30000 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, खड़ी की महँगी प्रॉपर्टी: धर्मांतरण के सरगना के...

छांगुर ने उतरौला में कई लोगों के नाम पर पहले जमीन खरीदी और फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा लिया। इसके लिए जमीनों पर गरीबों का नाम दिखा कर कागजों में हेर-फेर भी की।

पश्चिम बंगाल में मधु मुल्ला ने भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर, भड़के आम हिंदू: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने की गिरफ्तारी की...

भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मधु मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की माँग की है।
- विज्ञापन -