उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के ‘नवग्रह मंदिर’ में गुरुवार (21 मई, 2020) रात को अँधेरे का फायदा उठाकर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। मंदिर में घंटों तक मचाए गए उत्पात में रामदबार की एक मूर्ति पूरी तरह से खंडित हो गई। सुबह में इसकी जानकारी पुजारी के द्वारा जैसे ही इलाके के लोगों को हुई। लोगों के अंदर रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुँची बुलंदशहर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
#बुलंदशहर – मंदिर में उपद्रवियों ने मचाया तांडव, उपद्रवियों ने मूर्तियों को किया खंडित, घटना से कॉलोनीवासियों में भारी रोष, सिकंदराबाद के एसडीएम कॉलोनी का मामला @Uppolice @bulandshahrpol
— up voice news (@upvoicenews1) May 22, 2020
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात कुछ उपद्रवियों ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद एसडीएम कॉलोनी स्थित ‘नवग्रह मंदिर’ में दीवार फाँदकर महला बोल दिया। इस दौरान घंटों तक मचाए गए उत्पाद में उपद्रवियों ने लंबे डंडे की मदद से राम दरबार में लगी लक्ष्मण की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उपद्रवियों ने मंदिर परिसर में बने पुजारी के कमरे के ताले को भी तोड़ने का भरपूर प्रयास किया, हालाँकि उपद्रवी इसमें कामयाब नहीं हो सके।
हर रोज की तरह शुक्रवार (22 मई, 2020) की सुबह करीब पाँच बजे मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारी पंडित आशीष उपाध्याय पहुँचे तो वह मंदिर में टूटी मूर्तियों को देखकर दंग रह गए। पुजारी ने बताया कि जब मंदिर की छत पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे के ताले को भी एक लम्बे सरिया की मदद से तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह इसे तोड़ नहीं सके।
इसकी जानकारी इलाके के लोगों को मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त करने लगी।
मामले का वीडियो:
वहीं मंदिर समिति की सूचना के बाद तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुँची गई। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने मंदिर के पुजारी के साथ आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की और फिर मामले की जाँच में जुट गई।
एसएचओ सिकंदराबाद के मुताबिक घटना बीती रात की है। मंदिर में स्थापित लक्ष्मण की मूर्ति का एक हाथ खण्डित हुआ है। घटना के संबंध में थाना सिकंदराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है।
सीओ गोपाल चौधरी के मुताबिक मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द मूर्तियों को मंदिर में लगवाया जाएगा।