महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग पर शनिवार (1 जुलाई 2023) की तड़के हुई बस दुर्घटना में 3 बच्चों सहित 26 लो जिंदा जलकर मौत के मुँह में समा गए। इस भयानक दुर्घटना में बस का ड्राइवर दानिश शेख इस्माइल शेखला और कंडक्टर अरविंद मारूति जाधव बच गए हैं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बुलढाणा बस हादसे पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि बस से ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, “बस के ड्राइवर और कंडक्टर को खरोंच भी नहीं आई है। कूद पड़े बाहर। कहा जा रहा है कि ड्राइवर को थोड़ी नींद लग गई, इसलिए हादसा हुआ। ड्राइवर का कहना है कि टायर फट गया। देखना पड़ेगा कि सच में क्या हुआ है।”
#WATCH | "The bus driver and conductor have been taken into custody by police," says Maharashtra minister Girish Mahajan on the Buldhana bus tragedy. pic.twitter.com/EUOJDOHyq7
— ANI (@ANI) July 1, 2023
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर पहुँचने वाले हैं। इसके अलावा, शव इतनी बुरी तरीके से जले हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। इसके लिए फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई है और शवों को पहचानने में मदद कर रही है।
वहीं, हादसे की शिकार बस के मालिक वीरेंद्र डारना का कहना है, “ये हमारे परिवार की बस है और इसे हमने जनवरी 2020 में लिया था। लॉकडाउन के दौरान यह बस पूरे एक साथ बंद थी। इस तरह ये बस पूरी तरह नई है। इसका डॉक्यूमेंटेशन भी ओके है।”
#WATCH | We bought the bus in the year 2020. The bus driver Danish was experienced in driving. We have got information that the bus hit the road divider after tyre burst. Due to the presence of flammable items in the bus, the bus caught fire: Virendra Darna, owner of the bus that… pic.twitter.com/52juNqi8Yb
— ANI (@ANI) July 1, 2023
ड्राइवर दानिश को लेकर उन्होंने कहा, “वह अनुभवी ड्राइवर है। उसने कहा कि टायर फट गया और बस डिवाइडर से भिड़ गई। यात्रा में जो अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ रहता है… फेवीकॉल रहता है, प्लाई रहता है, फोम रहता है और डीजल रहता है 300-400 लीटर… इन सबकी की वजह से उसमें आग लगी। ऐसा हमें लगता है। हमारे लिस्ट के मुताबिक इसमें कुल 27 यात्री थे।”
इस घटना में बाल-बाल बचे यात्री लोकेश रामदास गवई ने बताया, “मैं नागपुर और औरंगाबाद के लिए विदर्भ ट्रैवल में बैठा था। समृद्धि पर हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी पलटने के बाद तुरंत उसमें आग लग गई। फिर हम 3-4 लोगों ने शीशे तोड़े और बाहर आए। एक लड़के को मैंने बाहर खींच लिया। फिर जैसे ही हमने नीचे छलांग लगाई, उस गाड़ी में ब्लास्ट हो गया।”
#WATCH | I boarded the Vidarbha Travels bus from Nagpur for Aurangabad. The bus overturned and caught fire immediately after it met with an accident on Samruddhi Mahamarg expressway. 3-4 people broke the window and escaped, soon after there was a blast in the bus: Yogesh Ramdas… pic.twitter.com/sh1lg8lmMg
— ANI (@ANI) July 1, 2023
बस का टायर फटने के कारण एक्सीडेंट की बात सिर्फ ड्राइवर दानिश शेख कर रहा है। ऐसे में जाँच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसके दावे में सच्चाई है या मामला कुछ और है। बस में आग लगने के बाद उसके सभी टायर पूरी तरह जल चुके हैं। ऐसे में उसके दावे की पुष्टि करना बहुत मुश्किल है।
बताते चलें कि इस घटना में 3 बच्चों सहित 26 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। सभी शवों का DNA टेस्ट करने के लिए उन्हें बुलढाणा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। वहीं, 33 लोगों में 5 पैसेंजर घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बाकी दो यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।