Saturday, July 5, 2025
Homeदेश-समाजअसम में बोडोलैंड टेरीटोरियल कॉउन्सिल (BTC) चीफ की पत्नी की कार पर हमला

असम में बोडोलैंड टेरीटोरियल कॉउन्सिल (BTC) चीफ की पत्नी की कार पर हमला

बोडोलैंड क्षेत्र के आईजी पुलिस अनुराग अग्रवाल ने बताया कि यह घटना बीच जंगल में हुई है जिसके संदर्भ में कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है, पर अभी तक उनके इसमें शामिल होने को लेकर कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता।

कल गुरुवार को असम में भाजपा की सहयोगी, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष और बोडोलैंड टेरीटोरियल कॉउन्सिल ( बीटीसी ) के चेयरपर्सन हाग्रामा मोहिलारी की पत्नी सेउली ब्रह्मा मोहिलारी की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके।

पुलिस ने बताया है कि वह इस घटना की जाँच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि बीटीसी चीफ की पत्नी पर किसने और किन कारणों से हमला किया। पत्थरबाजी की यह घटना अप्रैल में होने जा रहे बीटीसी चुनाव से जोड़ कर देखी जा रही है।

खबरों के अनुसार यह घटना शाम 6 बजे हुई जब सेउली कोकराझार जिले के भारत-भूटान सीमा पर स्थित शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं। हालाँकि इस घटना में कार में सवार किसी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं, लेकिन कार के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं।

बोडोलैंड क्षेत्र के आईजी पुलिस अनुराग अग्रवाल ने बताया कि यह घटना बीच जंगल में हुई है जिसके संदर्भ में कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है, पर अभी तक उनके इसमें शामिल होने को लेकर कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता।

जानकारों के अनुसार 2003 में बीटीसी बनने के साथ ही उस पर काबिज बीपीएफ को इस चुनाव में विपक्षियों से कड़ा मुकाबला मिलने की संभावना जताई जा रही है।

जनवरी में केंद्र सरकार के साथ बोडो शांति समझौते पर साइन करने वाले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के सभी लीडर्स के इन चुनावों से पहले किसी राजनैतिक पार्टी बनाने या बीपीएफ की विरोधी पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ज्वाइन करने की अटकलें तेज हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुहर्रम और काँवड़ यात्रा के आते ही शुरू हुआ ‘शांति समितियों’ के साथ बैठकों का दौर, हिंसा के बाद पीड़ित ‘बहुसंख्यक’ ही ठहराए जाएँगे...

एक सवाल बार-बार उठता है - हिंसा हो या न हो, दोष ज्यादातर हिंदुओं पर ही क्यों डाला जाता है? आखिर यह खेल क्या है?

भारत सरकार ने वक्फ कानून से जुड़े दिशानिर्देश किए जारी, अब खास पोर्टल और डाटाबेस में दर्ज होंगी सभी प्रॉपर्टीज: जानें- इसके मायने क्या...

नए वक्फ नियमों के तहत डिजिटल पंजीकरण, संपत्ति की निगरानी, ऑडिट और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए CWMS पोर्टल पर सभी जानकारी अपलोड की जाएगी।
- विज्ञापन -