झारखंड के हजारीबाग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हजारीबाग में शनिवार (22 मई, 2022) को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमीना खातून के निर्वाचित होने की खुशी में उसके विजय जुलूस में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में निर्वाचित प्रतिनिधि समेत 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें 12 नामजद हैं।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज रतन चौथे ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अमीना खातून के विजय जुलूस में इस तरह की नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोर्रा थाने में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 12 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपित बनाया गया है।
एक बार फिर से झारखंड में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं।
— Pratul Shah Deo (@pratulshahdeo) May 21, 2022
देशद्रोहियों का मनोबल आखिर कैसे इतना बढ़ गया है?
हजारीबाग की घटना बताया जा रहा है।
वीडियो की सत्यता की जांच हो और कठोरतम कार्रवाई।
गद्दारों के साथ कोई रियायत नहीं।
@jhar_governor @HMOIndia @JharkhandPolice pic.twitter.com/XJpMHQfDam
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। इस संबंध में कोर्रा थाना में मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वायरल वीडियो को प्राथमिकी का आधार बनाया गया है। प्राथमिकी में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य समीरा बीवी, उनके बेटे शमीम अंसारी और अमीना के समर्थकों को आरोपित बनाया गया है।
एसपी ने कहा कि मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में कोर्रा थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। कोर्रा थाना प्रभारी एवं मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारी को जाँच के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि 21 अप्रैल को गिरिडीह पुलिस ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एक जुलूस के दौरान इसी तरह के नारे लगाने के बाद एक मुखिया उम्मीदवार और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार किया था।