तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर 2021) को भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की पीआर टीम ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक नकली बाइक की सवारी करते हुए फोटो साझा किया है, जिसने भारतीय क्रिकेटर मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहली के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में वह एक नकली बाइक पर हेलमेट लगाए और भौहें सिकुड़े हुए बैठे हुए हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, ”एक समय की बात है। #80skids #backinthedays.”
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिकेटर को आज की सबसे बड़ी खबर से बेखबर होने और विज्ञापनों में डूबे रहने के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया है।
नेटिजन्स ने विराट कोहली को जमकर लताड़ा
विराट की पोस्ट से आक्रोशित एक यूजर ने लिखा, ”इस समय इस बेवकूफ और इसके पोस्ट को देखो। पैथेटिक लूजर।”
Look at this jerk and his post at this time. Pathetic loser https://t.co/DUXNmDX2Th
— Vivek (@Vivekvarya25) December 8, 2021
एक अन्य ट्विटर यूजर ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें हेलीकॉप्टर क्रैश पर ट्वीट करने का समय नहीं है, लेकिन इस तरह का बकवास पोस्ट करने का समय है। शर्मनाक।
U cannot tweet on plain crash but u are busy tweeting these irrelevant tweets. What a shame 🤢🤢 https://t.co/Y33lucx5EY
— Sudhanshu Verma (@Sudhans56912180) December 8, 2021
विप्रा श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने कोहली को लताड़ते हुए उन्हें सलाह दी कि वे अपनी पीआर टीम को ताजा खबरों से रूबरू न होने और देश में आज के दिन एक बड़ी दुर्घटना के बीच इस तरह का वाहियात ट्वीट पोस्ट करने के लिए हटाएँ।
Hey Virat, when you come online to post such lame shit, do take pains to read latest news. And if you PR team handles your SM, sack it now. https://t.co/Ob8Ab4azq5
— Vipra Shrivastava ☀️ (@Vipra_s) December 8, 2021
एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, “सीडीएस बिपिन रावत की हालत नाजुक है और यहाँ आप इस तरह की हरकत कर रहे हैं। कुछ शर्म बची है।”
CDS Bipin Rawat is in critical condition
— Sanskriti Pathak 🇮🇳 (@SanskritiWrites) December 8, 2021
Nd here u are continuing to do your nonsense activities @imVkohli Sharam bachi hai ?? https://t.co/h0btoKojN6
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में आज भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस रावत की मौत की पुष्टि की है। इस दुर्घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। यह हैलीकॉप्टर कोयम्बटूर से सुलुर की ओर उड़ान भर रहा था, जहाँ जनरल बिपिन रावत को लेकर कॉलेज में लेक्चर सीरीज के लिए जाना था।