चेन्नई के मरीना मॉल में स्पीकर पर अजान बजाए जाने की बात सामने आने के बाद मॉल के एडमिनिस्ट्रेशन ने इस पर अपनी सफाई दी है। मॉल का कहना है कि वे ये पाँच बार अजान बिलकुल उसी तरह बजाते हैं, जैसे वे सालाना क्रिसमस, दिवाली, पोंगल त्योहारों को मनाते हैं। उनके मुताबिक वे यहाँ की धर्मनिरपेक्षता का सम्मान करते हैं। इसलिए ऐसा करते हैं।
फर्स्टपोस्ट के पत्रकार संजय पांडे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो पर सोमवार को रिप्लाई देते हुए मरीना मॉल ने जवाब दिया, “हम इस मामले में हस्तक्षेप करके साफ करना चाहते हैं कि जो वीडियो में सुनाई दे रहा है, वो प्रार्थना के लिए दिया गया संकेत है। हम इसे बजाते हैं, जैसे हम क्रिसमस, दिवाली पोंगल मनाते हैं। हम इस खूबसूरत जगह, जिसे हम घर कहते हैं, उसकी धर्मनिरपेक्षता का सम्मान करते हैं और निवेदन करते हैं कि आप भी इसके प्रति सचेत रहें। जय हिंद!”
हालाँकि, गौर करने वाली बात है कि जिन त्योहारों से तुलना करके मरीना मॉल अजान को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रहा है, वो त्योहार साल में एक बार आते हैं। लेकिन अजान हर दिन 5 बार बजती है। अगर मरीना मॉल को वाकई दूसरे धर्मों से जोड़कर इसे जस्टिफाई करना है तो कायदे से इसके समकक्ष भजन या फिर श्लोक आदि होने चाहिए।
गौरतलब है कि ये मामला FirstPost (फ़र्स्टपोस्ट) के पत्रकार संजय पांडे, ने रविवार को एक वीडियो शेयर करते हुए उजागर किया था। उनके द्वारा पोस्ट की गई वीडियो के बैकग्राउंड में अजान की आवाज़ सुनाई दे रही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि यह चेन्नई का मरीना मॉल (Marina Mall) है। यहाँ अजान की आवाज़ सुनाई दे रही है जोकि बड़ी विचित्र बात है।
इसके आगे उन्होंने कहा,
“यह पागलपन और हास्यास्पद है। मैंने आज तक कभी ऐसा कुछ नहीं सुना; कम से कम भारत में तो बिल्कुल नहीं। मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की मानसिकता है। अगली बार जब आप यहाँ आएँगे तो हो सकता है कि आपको बैकग्राउंड में चर्च की प्रेयर या भगवत गीता सुनाई दे।”
अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था, “सेक्युलर भारत में आपका स्वागत है। मरीना मॉल के अंदर म्यूजिक सिस्टम के ज़रिए अज़ान बज रही है। मेरी उत्सुकता यह जानने की है कि क्या इसके लिए क़ानूनी रूप से अनुमति ली गई है?” इसके बाद जल्द ही कुछ ने उन्हें भद्दी गालियाँ देते हुए ‘Get the F**k out’ भी कहा।
Welcome to secular India! Azan playing on internal music system of The Marina Mall @Marina_Chennai.
— Sanjay Pandey (@sanjraj) January 26, 2020
I am curious is even legally allowed? Interestingly, the mall’s usual music resumed after the prayer call was over. pic.twitter.com/Yc6aiAvwyL
इस वीडियो को देखने के बाद ऑपइंडिया ने इस बात की स्पष्ट जानकारी जुटाने के लिए पत्रकार पांडे से सम्पर्क किया था। जिसके बाद उन्होंने हमें बताया कि वह एक फिल्म देखने के लिए मरीना मॉल गए थे और शो ख़त्म होने के बाद बाहर आने के बाद यह घटना घटी।
उन्होंने बताया, “मैं एक पत्रकार हूँ और मैंने देश के हर गली-नुक्कड़ में यात्रा की है। मैंने चारों महानगरों में काम किया है। मुझे ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ। यह कुछ नया है। और यह एक संकेत है कि हम शायद ऐसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, जहाँ ऐसी चीजें अब बार-बार होंगी। वे मूल रूप से इसे सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने (मुस्लिमों) मस्जिदों से पाँच बार अज़ान को सामान्य कर दिया है, अब कोई भी इस पर आपत्ति दर्ज नहीं करता। और अगर कोई आपत्ति जताता भी है तो फिर उसे सोनू निगम की तरह सिर मुँड़वाना होगा। साथ ही लोगों से धमकियाँ भी मिलती हैं। मैंने दुबई के अपने दोस्तों से बात की है, ऐसा तो वहाँ भी नहीं होता है।”
चेन्नई के मरीना मॉल में अज़ान: आवाज़ उठाने वाले पत्रकार को वामपंथी-इस्लामिस्ट्स ने किया ट्रोल
मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत देने से इलाहाबाद हाईकोर्ट का इनकार
मस्जिद में अजान को लेकर बवाल: मारपीट के बाद में घरों पर की गई पत्थरबाजी