Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजगुम हुई बेटी, घर लौटी तो केस खत्म करने के छत्तीसगढ़ पुलिस ने माँगे...

गुम हुई बेटी, घर लौटी तो केस खत्म करने के छत्तीसगढ़ पुलिस ने माँगे ₹20,000: इनकार पर माँ की पिटाई, साफ करवाए शौचालय

थाने में महिला को बेरहमी से पीटने के बाद पुलिसवालों ने उसके दो बच्चों को भी पीटा औऱ उनसे शौचालय भी साफ करवाए। महिला को पीटे जाने की घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया औऱ इस मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिसिया क्रूरता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आय़ा है। यहाँ पुलिस थाने में एक केस को खत्म करने के लिए थाना प्रभारी और संबंधित केस के जाँच अधिकारी ने आदिवासी महिला से 20 हजार रुपए की रिश्वत माँगी। जब महिला ने 20 हजार रुपए देने से इनकार कर दिया तो पुलिसवालों ने महिला और उसके दिव्यांग बेटे को जमकर पीटा।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। थाने में महिला को बेरहमी से पीटने के बाद पुलिसवालों ने उसके दो बच्चों को भी पीटा औऱ उनसे शौचालय भी साफ करवाए। महिला को पीटे जाने की घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया औऱ इस मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने आऱोपित थाना प्रभारी को सीआर चंद्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही इस केस की जाँच का जिम्मा अब जिले के एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल को सौंपा गया है। उनसे एक सप्ताह के भीतर अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

एसडीओपी को सौंपी गई शिकायत

शिकायत के मुताबिक, पीड़ित महिला वार्ड नंबर-13 निवासी रेखा सावरा है। उसने बताया है कि उसकी बेटी 2 महीने पहले घर से भाग गई थी। इसी मामले में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी बेटी अपनी बड़ी माँ के घर चली गई थी। लेकिन पुलिसवालों का कहना था कि वह किसी के साथ भाग गई थी।

आरोप है कि पुलिसवालों ने जाँच के नाम पर महिला को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक उन्हें थाने में ही बिठा कर रखा था। हालाँकि, बाद में स्थानीय समाज सेविका के हस्तक्षेप के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। साथ ही पुलिस ने उन्हें अगले दिन भी थाने बुलाया था, लेकिन अपने बेटों के साथ वह सुअर चराने चली गई थी। इसके बाद पुलिसवाले वहाँ गए और उसके बेटे समेत दो और को पकड़ ले आए। बाद में महिला से मारपीट भी की।

टीआई के निलंबन का आदेश

टीआई ने खुद को बताया निर्दोष

निलंबन के बाद थाने के सीआर चंद्र ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैने किसी तरह की कोई भी रिश्वत नहीं माँगी थी। हमने घर से भागकर वापस लौटी महिला की बेटी को मेडिकल जाँच के लिए बुलाया था। लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -