छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ एसटीएफ और डीआरजी के जवानों द्वारा की गई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के ढेर किया गया। ख़बरों की मानें तो इंद्रावती नदी के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को मार गिराया गया। बता दें कि पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के पास से 11 हथियार भी बरामद किए हैं।
बीजापुर के SP मोहित गर्ग ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि जवानों और नक्सलियों के बीच काफ़ी समय तक मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों ओर से फ़ायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सलवाद विरोधी अभियान चला रही थी, जिसमें नक्सलियों को मार गिराया गाया है।
SP Bijapur Mohit Garg: 10 Naxals neutralised in an encounter with STF & DRG in Bijapur, 11 weapons recovered #Chhattisgarh pic.twitter.com/OxmHGGpcmL
— ANI (@ANI) February 7, 2019
गर्ग ने बताया कि अभी तक नक्सलवादियों के 10 शव के साथ मौके से 11 हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का सर्च अभी अभियान अभी जारी है।