लखनऊ के गोमतीनगर में जल-जमाव के बीच बाइक से जा रही लड़की से छेड़छाड़ करने वाले अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों 31 जुलाई 2024 को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे पानी में हुड़दंग मचा रहे थे। इसके साथ ही उस इलाके की चौकी के पूरे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में बेहद गुस्से में दिखे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गुरुवार (1 अगस्त 2024) को कहा, “गोमतीनगर की घटना की जवाबदेही हमने तय की है। उस घटना के अपराधियों की सूची भी मेरे पास आई है। पहला अपराधी है पवन यादव। दूसरा अपराधी है मोहम्मद अरबाज। ये सद्भावना वाले लोग हैं। अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएँगे। इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। चिंता मत करो। उस बुलेट ट्रेन की तैयारी की जा रही है।”
'इनके लिए 'बुलेट' ट्रेन चलाएंगे..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर विधानसभा में गुस्से में दिखे CM योगी, कहा 'हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.' #GomtiNagar । #Lucknow । #CMYogi… pic.twitter.com/nxPnqKHjDp
उन्होंने आगे कहा, “महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा। इस बारे में हम लोगों ने आश्वस्त किया है एक-एक बेटी को, एक-एक बहन को। इस घटना को हमने बहुत गंभीरता से लिया है और गंभीरता से लेने का परिणाम है कि पूरी चौकी को सस्पेंड किया है।”
बेहद गुस्से में नजर आ रहे सीएम योगी ने सदन में आगे कहा, “हमने इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है। डिप्टी एसपी… एडिशनल एसपी… और डीसीपी…. इन सबको वहाँ से चेंज करके इनके खिलाफ भी कार्रवाई हमने प्रारंभ की है। हम सबका सम्मान करेंगे, सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन जो भी व्यक्ति इस प्रदेश के अंदर अराजकता और अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करेगा, उसका भुक्तभोगी उसे बनना ही पड़ेगा।”
सीएम योगी ने कहा, “मैं यहाँ नौकरी करने नहीं आया हूँ। मैं यहाँ इस बात के लिए आया हूँ कि जो करेगा वो भुगतेगा। हम इसके लिए लड़ेंगे। ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है। ना ही प्रतिष्ठा की लड़ाई है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे इससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है मेरे लिए।”
'मैं यहां नौकरी करने नही आया हूं..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 1, 2024
UP विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान 'मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे अपने मठ में मिल जाती..'#UttarPradesh । #YogiAdityanath pic.twitter.com/bHMCJHbsKG
जिन अधिकारियों को हटाया गया है उनके नाम हैं- प्रबल प्रताप सिंह, अमित कुमावत, शशांक सिंह, पंकज कुमार सिंह, कृपा शंकर, राघवेंद्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल और अंजु जैन। वहीं, जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दारोगा ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार शामिल हैं।
DGP प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव हो गया था। वहाँ से आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा आपत्तिजनक गतिविधियाँ की गई थी।
पुलिस ने बताया कि सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, घटना के दिन एक युवती अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। उस दौरान उससे छेड़छाड़ की गई और उसे पानी में गिरा दिया गया था।