Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज'अब धर्म से मजाक नहीं' - हनुमान चालीसा मामले में केस दर्ज होने के...

‘अब धर्म से मजाक नहीं’ – हनुमान चालीसा मामले में केस दर्ज होने के बाद कॉमेडियन ने हिन्दू समाज से माँगी माफी

आलोकेश सिन्हा ने कहा कि वो हिन्दू समाज और हनुमान जी से माफ़ी माँगते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी और वो उनके ही बेटे हैं। आलोकेश ने कहा कि वो इसी देश में रहने वाले हैं और इस देश के साथ कभी भी गद्दारी नहीं कर सकते।

कॉमेडियन आलोकेश सिन्हा ने हनुमान चालीसा का मजाक बनाने को लेकर माफ़ी माँगी है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो 14 फ़रवरी का है। आलोकेश सिन्हा ने कहा कि उन्होंने हनुमान चालीसा के सम्बन्ध में कुछ बातें की थीं, जिसके लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि वो धर्म से हिन्दू हैं और किसी भी हिन्दू को उनकी बातों से ठेस पहुँची है तो उसके लिए वो तहे दिल से माफ़ी माँगते हैं। रमेश सोलंकी ने उनके खिलाफ़ मामला दर्ज कराया था।

पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने आलोकेश सिन्हा और ‘हैबीटेट मुंबई’ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि आजकल हिन्दू धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाना एक फैशन बन गया है। उन्होंने गृह मंत्रालय और साइबर पुलिस को ऐसी घटनाओं के सम्बन्ध में एक्शन लेने की माँग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि आलोकेश सिन्हा ने हनुमान चालीसा का मजाक बना कर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।

आलोकेश सिन्हा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वो हनुमान जी का काफ़ी सम्मान करते हैं और सपने में भी उन्हें लेकर मजाक करने की नहीं सोच सकते। उन्होंने दावा किया कि उनका वो चुटकुला सेंसर बोर्ड को लेकर था, जिसने अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘फिलौरी’ से हनुमान चालीसा को डिलीट करवा दिया गया था। बता दें कि इस फिल्म का एक दृश्य था जिसमें अभिनेता सूरज शर्मा हनुमान चालीसा पढ़ते हैं लेकिन भूत नहीं भागती है। सेंसर बोर्ड ने कहा था कि इससे धार्मिक भावनाएँ आहत होंगी।

सेंसर बोर्ड ने इस दृश्य को बेतुका करार दिया था। आलोकेश सिन्हा ने कहा कि वो हिन्दू समाज और हनुमान जी से माफ़ी माँगते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी और वो उनके ही बेटे हैं। आलोकेश ने कहा कि वो इसी देश में रहने वाले हैं और इस देश के साथ कभी भी गद्दारी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वो अपने ही ‘भाइयों’ का कभी मजाक नहीं बना सकते। आलोकेश ने कहा कि उन्हें जैसे ही इस विवाद का पता चला, उन्होंने ये वीडियो बनाया।

कॉमेडियन आलोकेश सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि वो आगे से कभी भी हिन्दू देवी-देवताओं या धर्म से सम्बंधित टॉपिक पर मजाक नहीं करेंगे। हनुमान चालीसा पर उपजे विवाद पर केस दर्ज होने के बाद जारी किए गए उनके माफीनामे पर रमेश सोलंकी ने कहा कि वो अब जनता पर छोड़ते हैं कि क्या किया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले अरविन्द केजरीवाल ने चुनावी फायदे के लिए टीवी पर हनुमान चालीसा पढ़ कर विवाद खड़ा किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -