आगरा के संवेदनशील इलाकों में शामिल मंटोला के टीला नंदराम में रविवार (फरवरी 04, 2019) रात 8 बजे सांप्रदायिक बवाल हो गया। इसकी वजह अनुसूचित जाति की बस्ती के युवक प्रमोद को सलमान और शाहरुख़ नाम के 2 लड़कों द्वारा मुंडापाड़ा में पानी भरते वक़्त झड़प को बताया जाता है।
इस घटना में आरोप ‘समुदाय विशेष’ के लोगों पर लगा है। घटना के बाद दोनों ओर से लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पथराव हुआ, फायरिंग हुई, बोतलें भी फेंकी गईं और सलमान, अकरम, शेरा अपने साथियों के साथ वहाँ से भाग गए। पथराव में 10 लोग घायल हो गए और भारी तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद यहाँ पर 6 थानों की पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है।
क्या है मामला:
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रमोद मुंडापाड़ा में आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। वह पानी लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने अपना पैर अड़ाकर उसे गिरा दिया। इस पर जब प्रमोद वहाँ अपने परिवार के लोगों को लेकर पहुँचा तो दूसरी तरफ से बल्लू, अकरम, यूसुफ, शेरा और मजीद समेत सैकड़ों लोग आ गए।
इसके बाद बल्लू, अकरम, यूसुफ, शेरा और मजीद ने अपने साथियों सहित अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पथराव दोनों ओर से हुआ। अकरम, शेरा पक्ष की ओर से बोतलें भी फेंकी गई और फायर भी किए गए। पथराव में प्रमोद पक्ष के अरुण प्रसाद, धीरज, प्रमोद, चंद्रा देवी, प्रेम चंद घायल हो गए। पुलिस के पहुँचने पर दँगाई वहाँ से भाग गए और घटना के बाद कई घरों पर ताले लटके मिले।
इस हिंसा और तनाव के कारण मुंडापाड़ा इलाके में पूरी सड़क पत्थरों और कांच से पट गई थी। प्रमोद ने बताया कि उनके परिवार के 3 घर हैं और तीनों में तोड़फोड़ की गई है। उधर, तनाव को देखते हुए छत्ता से लेकर सदर सर्किल तक की फोर्स तैनात की गई है। साथ ही खुफिया पुलिस भी लगा दी गई है।
उत्पात मचाने वाले अकरम और शेरा के समूह में शामिल रहे लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार सलमान और शाहरुख़ इस मामले में मुख्य आरोपित हैं। अब तक पुलिस की ओर से 50-60 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। वहीं मोहल्ले में तनावभरी शांति है। इस कारण पुलिस और पीएसी तैनात है। हालाँकि, तनाव के चलते आज सोमवार को लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस अपनी ओर से केस दर्ज करेगी। एहतियातन पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।