उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस की एक महिला नेता द्वारा खुद पर ही गोली चलवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि कॉन्ग्रेस की उक्त महिला नेता ने खुद का राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए अपने ऊपर ही गोली चलवाने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में राजपुर टटेरी निवासी धर्मेंद्र यादव, प्रतापपुर कमैचा निवासी मुस्तकीम और पुरवा की रहने वाली रीता यादव को गिरफ्तार किया है।
ये तीनों ही अभियुक्त सुल्तानपुर जिला के चाँदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों के निवासी हैं। नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग और जसलोक हॉस्पिटल के पास से इन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे से एक तमंचा (12 बो)र व दो अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। रीता यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में खुद कॉन्ग्रेस की प्रत्याशी बनना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। ये घटना लंभुआ कोतवाली बाईपास की है।
एक और जानने लायक बात ये है कि कॉन्ग्रेस की नेता रीता यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाया था। यूपी पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रीता यादव ने अपने परिचित पूर्व ग्राम प्रधान माधव यादव से मिलकर सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस पार्टी से विधायक का टिकेट प्राप्त करने के लिए अभियुक्तों को तैयार किया और इस घटना को अंजाम दिया।
#थाना_लम्भुआ पुलिस द्वारा षड़यंत्र रच कर खुद के ऊपर हमला करवाने वाली षड़यंत्री महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तो को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ की बाईट #UPPolice https://t.co/5gbuIYk3QQ pic.twitter.com/xS64H8Tb4S
— Sultanpur Police (@PROCell19) January 12, 2022
यूपी पुलिस ने अपने बयान में कहा, “लंभुआ कस्बे के लखनऊ वाराणसी बाईपास ओवर ब्रिज पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा संतोष यादव की 35 वर्षीय पत्नी रीता यादव पत्नी (निवासी सुनावा लालू का पुरवा थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर) के बाएँ पैर में गोली मार दी गई थी। अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र विकसित किया गया। पता चला कि अभियुक्त कॉन्ग्रेस नेता के साथ ही गाड़ी में चढ़े थे और फायरिंग कर के भाग निकले।”