हिंदुत्व की आतंकवाद से तुलना करने पर कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है। यह आरोप उनकी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई एक टिप्पणी के आधार पर लगा है। इस किताब का विमोचन 10 नवम्बर 2021 (बुधवार) को किया गया था। सलमान खुर्शीद के ख़िलाफ़ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने वाले वकील का नाम विवेक गर्ग है।
दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त ऑफिस में दर्ज करायी शिकायत। खुर्शीद पर अपनी किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” में हिंदू धर्म की आतंकवाद से तुलना कर उसे बदनाम करने का आरोप।#SalmanKhurshid #Hindu
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) November 10, 2021
इसी के साथ एक अन्य वकील विनीत जिंदल ने भी सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। शिकायतकर्ता विनीत जिंदल की माँग है कि सलमान खुर्शीद पर 153, 153 A, 298 और 505 (2) के तहत मुकदमा चलाया जाए। शिकायतकर्ता के अनुसार पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके सलमान खुर्शीद के इन शब्दों से हिन्दुओं की भावनाएँ व्यापक रूप से आहत हुई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ वकील @vineetJindal19 ने दर्ज की शिकायत @CPDelhi से खुर्शीद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, वकील ने आरोप लगाया है कि सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्ववादियों की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों की‘जिहादी सोच’ से कर दी है. pic.twitter.com/tiilcdLYos
— SUSHIL PANDEY (@sushilemedia) November 11, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता विवेक गर्ग का आरोप है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे जिहादी संगठनों से की है। सलमान खुर्शीद ने हिन्दू धर्म की सबसे बड़े प्रेरणा गाँधी द्वारा बताए गए सिद्धांतों को माना है। उनके अनुसार उस पर कोई और लेवल लगा दिया जाए तो उसे वो नहीं मानने वाले। हिंदुत्व की राजनीति पर सलमान खुर्शीद का कहना है कि उनकी पार्टी में कुछ नेताओं को अल्पसंख्यक समर्थक छवि होने का पछतावा है। उनके अनुसार पार्टी का एक धड़ा पार्टी की पहचान जनेऊधारी के रूप में स्थापित करना चाहता है।
आप सोच भी नहीं सकते सलमान खुर्शीद ऐसा सोच सकते हैं यह एक लेकर नहीं हो सकता pic.twitter.com/ExsAiKvLzg
— हर्ष राजपूत (@HarshSi00362603) November 11, 2021
हालांकि जनेऊधारी शब्द पर सवाल करने के बाद भी सलमान खुर्शीद ने ये नहीं बताया कि उनका इशारा किस की तरफ है। अयोध्या फैसले के बाद ख़ुशी को सलमान खुर्शीद ने कहा कि ऐसा लग रहा कि ख़ुशी पर एक ही पार्टी की है। उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी की तरफ था।
सलमान खुर्शीद की इस किताब के विमोचन के बाद विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए सलमान खुर्शीद के विरोध में बयान दिया है। कपिल मिश्रा ने सलमान खुर्शीद की किताब को हिंदुत्व के विरुद्ध “बेशर्म कोशिश” करार दिया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि सलमान खुर्शीद ऐसा क्यों साबित करना चाहते हैं कि उनमें भी हामिद अंसारी वाली ही सोच है। कपिल मिश्रा ने सवाल किया कि’ ‘पूरी दुनिया में मानव बम कौन है, ?कपिल मिश्रा के अनुसार जिस देश ने सलमान खुर्शीद को इतना सम्मान दिया उसके विरुद्ध उनके मन में जहर भरा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने इस्लामी आतंकवाद को छिपाने की साजिश के रूप में सलमान खुर्शीद जैसे तमाम लोगों को सक्रिय बताया।
क्यों ये साबित करने में लगे हो कि तुम सारे हमीद अंसारी होते हो। – @KapilMishra_IND on #SalmanKhurshid pic.twitter.com/7pFytYWvC7
— Aman Chopra (@AmanChopra_) November 11, 2021
इसी के साथ हिंदुत्व के उदारता वाले मुद्दे पर अमीश देवगन के साथ एक बहस में सलमान खुर्शीद ने कश्मीरी पंडितों पर आपत्तिजनक बात कही। अमीश देवगन ने सवाल किया कि, “क्या उदारता का मतलब ये है कि कश्मीरी पंडित कश्मीर से बाहर हो जाएँ?” इस पर उत्तर देते हुए सलमान खुर्शीद ने बेहद बेरुखी से कहा कि, “अरे हो गए तो हो गए…”
इस बहस के अंश को अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है। अशोक पंडित ने लिखा है कि दिव्यांगों का अनुदान खा लेने वाले व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है?
“कश्मीरी हिंदू बाहर हो गए तो हो गए “!
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 11, 2021
What can one expect from an insensitive neta like @salman7khurshid who has robbed grants meant for physically handicapped.?@News18India & @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/xgesYuPNKP
इस बीच कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा सलमान खुर्शीद को कासगंज में कथित रूप से पुलिस कस्टडी में मरे अल्ताफ़ की मौत का जायजा लेने वाले प्रतिनिधि मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वायरल किए जा रहे एक आधिकारिक पत्र में सलमान खुर्शीद के साथ राशिद अल्वी, तौकीर आलम, डॉली शर्मा और पंखुड़ी पाठक के कासगंज पहुँचने की बात कही जा रही है। चर्चाओं के अनुसार ये प्रतिनिधि मंडल प्रियंका गाँधी के निर्देश पर बनाया गया है। मृत अल्ताफ को एक नाबालिग लड़की के अपरहरण केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
congress leader salman khursheed compare hindutva as terrorist group isis and boko haram in his new launch book*कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर कासगंज में अल्ताफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या की जानकारी लेने कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कासगंज पहुंच रहा है ।*
— Aman Bhardwaj अमन भारद्वाज (@aman_9090) November 11, 2021
*प्रतिनिधिमंडल में श्री सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी,तौकीर आलम, पंखुड़ी पाठक, डॉली शर्मा आदि हैं शामिल* pic.twitter.com/vn7f6oSbKT