देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज (21 जून 2021) से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हुआ और पहले ही दिन देश भर में 70 लाख से ज्यादा डोज नागरिकों को लगा दी गईं। इस महाअभियान के क्रम में मध्यप्रदेश ने नया रिकॉर्ड कायम किया। अकेले वहाँ केंद्र सरकार के इस अभियान के तहत 10 लाख वैक्सीन लगाई गई।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने फ्री वैक्सीन देने के संबंध में 7 जून को ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक आज से मोदी सरकार 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन मुहैया करवाएगी। सरकार ने कहा था कि राज्य को अब टीका बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन नहीं खरीदनी होगी। 75% वैक्सीन केंद्र खरीदेगा और इसे राज्यों को मुफ्त में वितरित करेगा।
बता दें कि बाकी बचे 25 फीसद वैक्सीन की खरीदारी निजी अस्पताल सीधे टीका निर्माता कंपनी से कर सकते हैं। लेकिन ये आँकड़ा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश निजी अस्पतालों की माँग को अपने रिकॉर्ड में रखेंगे, ताकि राज्य के सभी अस्पतालों को समान हिस्सा मिल सके।
इस ऐलान के बाद शुरू हुआ महावैक्सीनेशन अभियान हर राज्य में आज शाम 5 बजे तक तेजी से चलता रहा। नतीजन 70 लाख डोज पहले ही दिन नागरिकों को लगा दी गईं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि शाम के 5 बजे तक उनके राज्य में 12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अगर मेरा मध्यप्रदेश ठान लें, तो दुनिया के किसी भी लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकते हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज का हमारा 10 लाख कोविड वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य, इसे हम पार कर चुके है। शाम 5 बजे तक 12,12,439 डोज़ेज़ मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं।”
यह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी वयस्कों को टीका लगाना है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन के उत्साह से हमने यह सफलता प्राप्त की है! #MPVaccinationMahaAbhiyan https://t.co/D1bb3KCm3R
उन्होंने आगे लिखा, “यह सिर्फ शुरुआत है, हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी वयस्कों को टीका लगाना है! हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मध्यप्रदेश की जनता जनार्दन के उत्साह से हमने यह सफलता प्राप्त की है! मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन महा अभियान।”
बता दें कि 21 जून से शुरू हुए इस चरण में Cowin.gov.in पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी नहीं है। सभी सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों पर ही यह सुविधा लोगों को मुहैया कराई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया ये अगला चरण भले ही सभी 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में मुहैया करवाएगा। लेकिन यदि किसी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष की आयु वाले नागरिक और फिर वे नागरिक जिनकी दूसरी खुराक बाकी है तो उन्हें वैक्सीन का शॉट देना पहली प्राथमिकता होगी। इसके बाद 18 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।