Friday, July 11, 2025
Homeदेश-समाजताहिर के घर से आया था चारा, खाते ही गायों के मुँह से निकलने...

ताहिर के घर से आया था चारा, खाते ही गायों के मुँह से निकलने लगा झाग: 61+ की मौत, BDO मोहम्मद अनस सस्पेंड

ताहिर के यहाँ से खरीदे गए चारे को खाने के बाद गायों के मुँह से झाग आने लगा था। थोड़ी ही देर बाद गायों ने तड़प कर दम तोड़ना शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जहरीला चारा खाने से शुक्रवार (5 अगस्त 2022) की सुबह तक हुई 61 से अधिक गायों की मौत के मामले में फरार मुख्य आरोपित ताहिर पर प्रशासन ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा ताहिर से चारा खरीदने की संस्तुति करने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी मोहम्मद अनस को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक कुल 8 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताहिर के यहाँ से खरीदे गए चारे को खाने के बाद गायों के मुँह से झाग आने लगा था। थोड़ी ही देर बाद गायों ने तड़प कर दम तोड़ना शुरू कर दिया। बाकी गायों को बचाने के लिए जरूरी साधन मौजूद न होने के चलते मौतों का आँकड़ा बढ़ गया। घटनास्थल का प्रशासन और पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों साथ पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने दोषियों को किसी भी हाल में न बख्शने की बात कही। BDO मोहम्मद अनस को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

अब तक हुई जाँच के मुताबिक, ताहिर ने गुरुवार को पहली बार गायों को चारा दिया था। उस से पहले कोई और चारा दिया करता था। पहले विक्रेता को बदल कर ताहिर से चारा खरीदने वाले लोग भी जाँच के दायरे में हैं। इसी के साथ सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि गौशाला की काफी बड़ी जमीन होने के बाद भी चारा उगाने के बजाए किसी और से क्यों खरीदा गया? पुलिस ने चारे के सैंपल उठाए हैं जिस से उसमें मौजूद जहर के प्रकार की पुष्टि हो सके।

ताहिर पर 25 हजार का इनाम

पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद फरार चल रहे नवाब अली के बेटे ताहिर पर SP अमरोहा ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। ताहिर मूल रूप से सहारनपुर जिले के रहने वाला है जो फिलहाल अमरोहा में रहता था। पुलिस ने इस घटना के आरोपितों पर IPC की धारा 153-A, 153-B, 295-A, 429, 120-B, 34 के साथ 3/8 गौवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम तहत FIR दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए ताहिर लगातार फरार चल रहा है।

फ़िलहाल मृत गायों की संख्या के बारे में अलग-अलग लोगों द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख्तार अंसारी से भी जुड़ा इस्लामी धर्मांतरण गैंग के सरगना ‘छांगुर पीर’ का कनेक्शन, अवैध कामों में लेता था माफिया की मदद-ATS के सामने...

यूपी में धर्मांतरण रैकेट के साजिशकर्ता छांगुर का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से है। अंसारी की मदद से धर्मांतरण, अवैध जमीन का काम करता था।

100-200 नहीं, 2442 से भी ज्यादा बार… बांग्लादेश में 11 महीने में हिंदुओं पर हुआ अत्याचार: रेप से लेकर हत्या तक की घटनाओं ने...

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद संगठन ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 4 अगस्त 2024 से लेकर पिछले 330 दिनों में कुल 2,442 हुई।
- विज्ञापन -