पंजाब के पटियाला (Patiala, Punjab) में ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ मार्च निकालने के बाद हुए बवाल के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार (29 अप्रैल 2022) की शाम सात से शनिवार को सुबह 6 बजे तक के लिए लगाई गई है। तनाव को देखते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#UPDATE | Curfew imposed in Patiala from 7 pm today, 29th April to 6 am tomorrow, 30th April. This comes in wake of the clash here earlier today.#Punjab https://t.co/aMIDCY5X1H
— ANI (@ANI) April 29, 2022
इस हिंसा को लेकर राज्यसभा के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब सरकार और पुलिस इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इन राजनीतिक दलों के मास्टरमाइंड को नहीं बख्शा जाएगा।”
Many people have been arrested as well. Punjab govt & police will take strict action against those behind this violence. The masterminds of these political parties will not be spared: AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha pic.twitter.com/tEX8pSiUXb
— ANI (@ANI) April 29, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस मामले में ऐक्शन लेने की बात कही है। मान ने ट्वीट किया, “पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। मामले की तुरंत जाँच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए। पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।”
पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 29, 2022
पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “पंजाबी हमारे गुरु के सार्वभौमिक भाईचारे और एकता की शिक्षाओं से बंधे हैं। हमारे समाज में किसी भी असामाजिक तत्व को फूट डालने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पटियाला की घटना पंजाब सरकार की भीड़ का अनुमान लगाने और उसे नियंत्रित करने में घोर नाकामयाबी के कारण हुई। जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।”
Punjabis are tied in with our Guru’s teachings of Universal Brotherhood & Oneness. No antisocial elements should be allowed to incite divide in our society. Patiala incident occurred due to gross failure of Pb Govt to anticipate & control the mob. Responsibility should be fixed..
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 29, 2022
इस मामले को लेकर पंजाब के हिंदू समाज ने शनिवार (30 अप्रैल 2022) को बंद का आह्वान किया है।
बता दें कि शुक्रवार को शिवसेना (ठाकरे) द्वारा खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे। इस दौरान खालिस्तान समर्थकों के हाथों में तलवारें दिखाई देने लगीं। खालिस्तान समर्थकों की भारी भीड़ ने काली माता मंदिर को घेर लिया। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को 15 राउंड गोलियाँ चलानी पड़ी। उपद्रवियों के काली माता मंदिर में भी घुसने की फुटेज सामने आए हैं। हिंसा को काबू करने के प्रयास में SHO त्रिपड़ी करमवीर सिंह तलवार के हमले में घायल हो गए।