Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजनिजामुद्दीन के बाद अब बिहार के मरकज ने उड़ाई राज्य सरकार की नींद, नालंदा...

निजामुद्दीन के बाद अब बिहार के मरकज ने उड़ाई राज्य सरकार की नींद, नालंदा में जुटे थे 640 जमाती

दिल्ली निजामुद्दीन के बाद अब बिहार में हुए तबलीगी जमात के सम्मेलन ने अचानक से राज्य सरकार की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक जमात में तकरीबन 640 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस सूचना के आने के बाद नालंदा और दरभंगा जिला प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए हैं।

दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकले जमाती अभी तक केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। इतना ही नहीं देश में अचानक से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या के पीछे जमातियों का विशेष हाथ रहा है। इसी बीच बिहार से आई एक और खबर ने सरकार की टेंशन को बढ़ा दिया है। दरअसल, बिहार नालन्दा के शेखना मस्जिद में पिछले महीने तबलीगी मरकज का एक सम्मेलन हुआ था, जिसमें करीब 640 लोगों ने हिस्सा लिया था।

दिल्ली निजामुद्दीन के बाद अब बिहार में हुए तबलीगी जमात के सम्मेलन ने अचानक से राज्य सरकार की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक जमात में तकरीबन 640 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस सूचना के आने के बाद नालंदा और दरभंगा जिला प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि जमात में शामिल दूसरे जिले के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके संबंध में पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। साथ ही सभी को मेडिकल सुरक्षा में रखा गया है। यानि कि जमात में शामिल कुछ लोगों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड और कुछ को घर में क्वारंटाइन किया गया है।

जिला प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के लिए राहत की बात यह है कि दरभंगा के जो 12 लोग नालंदा मरकज में शामिल हुए थे, उन सभी को दरभंगा पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। साथ ही अब जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी के सैंपल लेकर ऐसे लोगों की तलाश में जुट गया है। जो कहीं न कहीं इन लोगों के संपर्क में आए। वहीं प्रशासन को चिंता है कि अगर इनमें से कुछ लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जाते हैं तो यह चेन लंबी भी हो सकती है।

न्यूज 18 हिंदी की खबर के मुताबिक नालंदा समाहरणालय बिहारशरीफ जिला गोपनीय शाखा से 12 अप्रैल को एक पत्र प्रधान सचिव आपदा प्रबंधक विभाग को जारी किया गया था। पत्र के माध्यम से बताया गया था कि बिहार शरीफ स्थित शेखना मस्जिद में 14 से 15 मार्च तक तबलीगी मरकज का एक सम्मेलन हुआ था, जिसमें बिहार के करीब 640 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें 13 व्यक्ति नालंदा जिले से, जबकि शेष सभी बिहार के अन्य जिलों के शामिल हुए थे।

वहीं आपदा प्रबंधन को भेजे गए पत्र में यह भी चिंता जताई गई थी कि कुछ व्यक्ति इसमें झारखंड के भी हो सकते हैं। दरअसल, नालंदा मरकज में हिस्सा लेने वाले नवादा जिले के एक व्यक्ति के संपर्क में आने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। गौरतलब है कि बिहार में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हो गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -