Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाज'नाइट आउट' पर गई बेटी तो निहंग ने काट डाला, शव को बाइक से...

‘नाइट आउट’ पर गई बेटी तो निहंग ने काट डाला, शव को बाइक से बाँध कर घसीटा: कोर्ट में कहा – मैंने सज़ा देकर पेश की नज़ीर, ताकि सीखें अन्य लड़कियाँ

आरोपित पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ बेटी के शव को फेंककर फरार हो गया था। वहीं यह पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद गई।

पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक निहंग ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के चरित्र पर शक होने पर उसकी कृपाण से हत्या कर दी। लेकिन, इसके बाद निहंग पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेटी के शव को उसी के दुपट्टे से अपनी मोटरसाइकिल से बाँध कर एक नजीर पेश करने के लिए उसे अपने गाँव के चारों ओर घसीटा। कहा जा रहा है उसने करीब 350 मीटर तक शव घसीटने के बाद रेलवे फाटक के पास फेंक दिया।

हालाँकि, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला 

अमृतसर जिले के थाना तरसिक्का के गाँव मुच्छल का ये पूरा मामला है। वहाँ निहंग सिख दलबीर सिंह उर्फ बाऊ की 16 वर्षीय बेटी सुमनदीप कौर बीते बुधवार (9 अगस्त, 2023) को बिना बताए घर से चली गई थी। परिवार के लोगों ने सुमनदीप कौर की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली। फिर अचानक वो गुरुवार (10 अगस्त, 2023) की दोपहर वापस लौट आई। उसे देखते हुए उसका पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ गुस्से से आग-बबूला हो गया।

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी के किसी और के घर में रात गुजारने से उसका पिता नाराज था। जिसके बाद वो अपनी बेटी सुमनदीप कौर को अपनी दुकान पर ले गया और वहाँ उसने कृपाण से उसपर ताबड़तोड़ वार किए, वो तब तक वार करता रहा जब तक सुमनदीप कौर ने दम नहीं तोड़ दिया। उसके बाद निहंग सिख बेटी के शव को अपनी मोटरसाइकिल पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वहीं सीसीटीवी के एक अलग फुटेज में पिता को ऑनर किलिंग के बाद अपनी बेटी के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकते हुए भी देखा जा सकता है।

आरोपित पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ बेटी के शव को फेंककर फरार हो गया था। वहीं यह पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद डीएसपी जंडियाला गुरु कुलदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में ले लिया। 

वहीं बेटी के इस जघन्य हत्या के एक दिन बाद आरोपित निहंग सिख लबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ उसने न्यायाधीश से कहा कि वह गाँव के अन्य माता-पिता की तरह नहीं बनना चाहता, जो कुछ अनुचित करने पर अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा उन्हें कमरे में बंद कर देंगे। उसने आगे कहा, “मैं एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हूँ और मुझे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है।”

मीडिया रिपोर्ट में आगे निहंग सिख के हवाले से कहा गया है कि उसने 16 वर्षीय बेटी को जो सज़ा दी, उसका उद्देश्य अन्य लड़कियों को उनकी बेटी द्वारा किए गए ऐसे दुराचरण के कृत्य को दोहराने से रोकना था। वहीं कोर्ट ने उसे एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

निहंग सिख ने परिवार को भी दी थी धमकी

इस मामले में आरोपित हत्यारे दलबीर सिंह के पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उसने परिवार के अन्य लोगों से कहा था कि जो भी उसकी बेटी को बचाने के लिए आगे आएगा वो उसे भी जान से मार देगा। 

एसएचओ अवतार सिंह का कहना है कि भले ही परिवार किसी लड़के पर आरोप लगा रहा है लेकिन वो पूरी तरह से मामले की जाँच कर रहे है। मृतक युवती के शव पर किरपान के वार के छह निशान दिखाई दे रहे है। वहीं शव को घसीटा गया तो वो पूरी तरह से छलनी हो गया था। बता दें कि मृतका सुमनदीप कौर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम-राम कहने पर मुँह में डाल दी लाठी, छाती में गोली मार सड़क पर घसीटी लाश: कारसेवक कमलाकांत पांडेय, मुलायम सरकार में छीना गया...

जानिए 1990 में बलिदान हुए कारसेवक कमलाकांत के बारे में जिनकी पत्नी का 'मंगलसूत्र' अयोध्या में सिर्फ राम-राम कहने पर नोच लिया गया था

जेल में रहते हुए चुनाव लड़ सकते हैं कैदी, लेकिन नहीं डाल सकते वोट: आखिर ऐसा क्यों? जानिए क्या कहता है कानून

लोगों का कहना है कि जब जेल में रहते हुए चुनाव लड़ सकता है तो जेल में रहते हुए वोट क्यों नहीं डाल सकता है। इसको लेकर अपने-अपने नियम हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe