Friday, May 10, 2024
Homeदेश-समाज'जहाँ तुम्हारे पति को भेजा है, वहीं तुम्हें भी पहुँचा देंगे': कमलेश तिवारी की...

‘जहाँ तुम्हारे पति को भेजा है, वहीं तुम्हें भी पहुँचा देंगे’: कमलेश तिवारी की पत्नी को उर्दू में धमकी भरा पत्र, यूपी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

वहीं पुलिस का कहना है कि किरण ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी किसी को नहीं दी। यहाँ तक की पुलिस को भी नहीं बताया गया था। किरण के कार्यालय के किसी वर्कर ने ये जानकारी किसी को बताई जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हुई।

राजस्थान के उदयपुर में हिंदू टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद देश भर में दहशत का माहौल है। इस बीच अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरण को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। किरण को घर में ही एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। लखनऊ के खुर्शेदबाग में उनके घर के कमरे में एक पत्र मिला जिसमें उर्दू में लिखा था। अनुवाद करने पर पता चला कि इसमें जान से मारने की धमकी थी। इसके बाद किरण तिवारी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हालाँकि उन्हें पहले से ही सुरक्षा मिली थी जिसे अब बढ़ाया गया है। 

अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को धमकी मिल रही है। उनके कमरे में उन्हें एक उर्दू में लिखा पत्र मिला। इस पत्र को ट्रांसलेट करवाया गया तो इसमें लिखा मिला, “जहाँ तुम्हारे पति को भेजा गया है वहीं तुम्हें भी पहुँचा देंगे।” इसके बाद किरण तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं। 24 घंटे मुस्तैदी के साथ उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पत्र पर कोई मुहर या कोई डाक टिकट नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह लिखा है। 

वहीं पुलिस का कहना है कि किरण ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी किसी को नहीं दी। यहाँ तक की पुलिस को भी नहीं बताया गया था। किरण के कार्यालय के किसी वर्कर ने ये जानकारी किसी को बताई जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हुई। इसी का संज्ञान पुलिस ने लिया और किरण से पूछा। किरण ने बताया कि उन्हें यह पत्र 22 जून को मिला था। पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जितेंद्र त्यागी के साथ ही कुछ अन्य लोगों की फोटो है। इन तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बना हुआ है और TARGET लिखा हुआ है। पत्र की बात सही होने पर किरण की सुरक्षा बढ़ाई गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो पता लगा रहे हैं कि पत्र उनके घर के कमरे तक कैसे पहुँचा।

गौरतलब है कि खुर्शेदबाग में तीन साल पहले 18 अक्टूबर 2019 में किरण तिवारी के पति हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से उनकी पत्नी किरण तिवारी ने संगठन का पदभार सँभाला है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -