दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला परिसर में गणतंत्र दिवस (जनवरी 26, 2021) को हुई हिंसा और पुलिसकर्मियों पर हमले वाले भीड़ का नेतृत्व करने वाले दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ‘किसान आंदोलन’ में हुई हिंसा को लेकर कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।
Big breakthrough: Delhi Police’s special cell has arrested Punjab actor Deep Sidhu in Red Fort riots case. Operation by DCP Sanjeev Yadav. Tracked using advanced technical surveillance. pic.twitter.com/coKOtEKmut
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) February 9, 2021
इससे पहले वो लगातार वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर रहा था। पता चला था कि पंजाबी एक्टर जो भी वीडियो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है, उसके पीछे सिद्धू की एक बेहद करीबी महिला मित्र है। ये महिला मित्र भारत से बाहर विदेश में बैठकर सिद्धू के वीडियो अपलोड करती थी। इसके पीछे सिद्धू की चाल जाँच एजेंसियों को भटकाने की थी। वो पेशेवर अपराधियों की तरह ‘खेल’ रहा था।