Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाज2 हिंदू भाइयों को मस्जिद की ओर खींचा, बचाने गई दादी को घेर कर...

2 हिंदू भाइयों को मस्जिद की ओर खींचा, बचाने गई दादी को घेर कर मारा: घटना दिल्ली की, आरोपित – शौकीन, नईम सहित कई

ऑपइंडिया के पास इस घटना की FIR मौजूद है। दर्ज मुकदमे के अनुसार दोनों भाइयों के साथ पहले से मौजूद 3-4 लड़के बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं, उन्हें खींच कर मस्जिद की तरफ ले जाने लगे। बच्चों को बचाने पहुँचीं दादी कुसुम देवी को मुस्लिम भीड़ ने...

देश की राजधानी दिल्ली में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित परिवार हिंदू है। जो आरोपित हैं, वो मुस्लिम हैं। यह घटना उत्तरी आउटर दिल्ली के भलस्वा डेयरी क्षेत्र की है। घटना शुक्रवार (5 नवम्बर 2021) की शाम लगभग 7 बजे की है। घटना का केंद्र है – मुकुंदपुर पार्ट 1, गली नंबर 13, निकट नबी मस्जिद। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

ऑपइंडिया के पास इस घटना की FIR मौजूद है। दर्ज मुकदमे में पीड़िता कुसुम देवी के अनुसार उनका छोटा पोता एक दुकान पर दूध खरीदने गया था। रास्ते में 2 अनजान लड़के उससे पैसा छीनने लगे। वह रोते हुए घर आया और अपने 12 साल के बड़े भाई के साथ उस स्थान पर दोबारा गया। जब ये दोनों भाई वहाँ पहुँचे तो पहले से मौजूद 3-4 लड़के दोनों भाइयों के साथ बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं, उन्हें खींच कर मस्जिद की तरफ ले जाने लगे।

जब इस बात की जानकारी दोनों बच्चों के घर वालों को हुई तो वो मौके की तरफ दौड़े। दादी कुसुम देवी के अनुसार भोला प्रॉपर्टी नाम से काम करने वाला शौकीन उनसे झगड़ा करने लगा। उसने कुसुम देवी और बच्चों के साथ मारपीट की। इसी के साथ उसने 15-20 और लोगों को बुला लिया। कुसुम देवी ने भीड़ में मारपीट करने वालों में शौक़ीन के अलावा ज़हीम, नईम, आलम और छोटे को पहचाना है।

इस मामले की जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठनों को हुई, वो सब पीड़ित परिवार के घर पहुँचने लगे। पुलिस ने इस मामले में धारा 323, 341, 356, 379, 506 और 34 IPC के तहत केस दर्ज किया है। इस केस की विवेचना सब इंस्पेक्टर संदीप नरवाल कुमार को सौंपी गई है। कानूनी जानकारों के मुताबिक इन सभी धाराओं में 7 साल से कम की सज़ा है।

महाकाल सेना नाम के एक संगठन ने पीड़ित परिवार के घर से न्याय की माँग की है। परिवार के साथ जारी वीडियो में न्याय न मिलने पर सड़कों पर उतरने की बात कही गई है। इस वीडियो में भलस्वा डेरी थाना पुलिस पर पीड़ित परिवार को ही पीटने और उनसे पैर पकड़वाने का आरोप लगाया जा रहा।

इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल नाम के हिन्दू संगठनों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन सभी ने पीड़ित परिवार के घर से वीडियो भी जारी किए हैं। इस मामले की विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस के DCP आउटर नॉर्थ को बार-बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, हालाँकि उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -