Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजपुलिस, जज और परिजनों के लिए इस्तेमाल होंगे जब्त ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर: दिल्ली की अदालत...

पुलिस, जज और परिजनों के लिए इस्तेमाल होंगे जब्त ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर: दिल्ली की अदालत का आदेश

"पुलिस अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के सर्वोत्तम स्वास्थ्य हित में यह अदालत 12 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर के इस्तेमाल की इजाजत देती है।"

कोरोना संकट के बीच दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को जब्त किए गए 12 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर रिलीज करने का आदेश किया है। इनका इस्तेमाल, पुलिस, न्यायिक अधिकारियों और उनके परिजनों के लिए हो सकेगा। दिल्ली पुलिस ने कालाबाजारी रोकने की कार्रवाई के तहत इन कॉन्सेन्ट्रेटर को जब्त किया था।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अनुज बहल ने इन कॉन्सेन्ट्रेटर को रिलीज करने का आदेश दिया। इन कॉन्सेन्ट्रेटर को 4 मई को जब्त करते हुए पुलिस ने विनय अग्रवाल और आकाश वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। कॉन्सेन्ट्रेटर को द्वारका पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया गया था।

जाँच अधिकारी ने इस मामले में अदालत को जानकारी दी थी कि कई पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से पीड़ित थे और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए इसकी आवश्यकता थी। इस पर अदालत ने कहा कि इन ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर पुलिस मालखाने में रखने से इसका कोई उपयोग नहीं हो पाएगा।

कोर्ट ने कहा, “यह उल्लेख करना सही होगा कि अपने कार्य के कारण कई न्यायिक अधिकारी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी और उनके परिवार कोविड-19 वायरस से संक्रमित हैं और दुर्भाग्य से दिल्ली न्यायपालिका के दो सदस्य न्यायधीश कोवई वेणुगोपाल और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, द्वारका कामरान खान कोविड संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं।”

अदालत ने कहा, “पुलिस अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के सर्वोत्तम स्वास्थ्य हित में यह अदालत इलाज के लिए 12 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर के इस्तेमाल की इजाजत देती है।”

कोर्ट द्वारा जारी आदेश की कॉपी

आदेश के मुताबिक 2 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर डीसीपी द्वारका को रिलीज किया जाएगा, ताकि कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी उनका इस्तेमाल कर सकें। साथ ही 3 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक और सेशन जज (हेडक्वार्टर) को, 2 कॉन्सेन्ट्रेटर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज द्वारका को, 3 कॉन्संट्रेटर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज साकेत और 2 कॉन्संट्रेटर कोविड हेल्थ सेंटर एयर दिल्ली ज्यूडिशियल एकेडमी को रिलीज करने का आदेश दिया गया है।

नकली ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरफ्तार

कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन के नाम पर गोरखधंधे भी दिल्ली में चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने आग बुझाने के उपकरण को नकली ऑक्सीजन सिलेंडर बनाकर बेचने के मामले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित रवि शर्मा (40), मोहम्मद अब्दुल (38) और शंभू शाह (30) दिल्ली के अलीपुर निवासी हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 530 आग बुझाने वाले लोहे के गैस सिलेंडर और 25 से अधिक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर नोजल जब्त किए। पुलिस ने सिलेंडर की पेंट, स्प्रे-पेंट के डिब्बे समेत 49,500 रुपए नकद बरामद किए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -