Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजबृजभूषण सिंह के घरों तक पहुँची दिल्ली पुलिस, कर्मचारियों से पूछताछ: बोलीं बबीता फोगाट-...

बृजभूषण सिंह के घरों तक पहुँची दिल्ली पुलिस, कर्मचारियों से पूछताछ: बोलीं बबीता फोगाट- पहलवानों का इस्तेमाल कर रहा है विपक्ष

पहलवानों के खंडन के बाद अब इंडियन एक्सप्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान की शिकायत वापस लिए जाने की खबर छापी है।

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के कर्मचारियों से पूछताछ की है। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के रेलवे की नौकरी पर लौटने के बाद से पहलवानों के आंदोलन के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही है। इस बीच ओलंपियन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने विपक्ष पर पहलवानों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। वहीं पहलवानों के खंडन के बाद अब इंडियन एक्सप्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान की शिकायत वापस लिए जाने की खबर छापी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस सोमवार (5 जून, 2023) देर रात बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुँची। यहाँ 5 पुलिसकर्मियों ने घर में मौजूद 3 कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस गोंडा स्थित घर के लिए निकल गई। यहाँ करीब डेढ़ घंटे तक बृजभूषण के ड्राइवर से लेकर गार्ड, माली और नौकर तक कुल मिलाकर 12 कर्मचारियों से पूछताछ हुई।

पहलवानों का हो रहा इस्तेमाल: बबीता फोगाट

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान और कुश्ती महासंघ की निगरानी समिति की सदस्य बबीता फोगाट ने विपक्ष पर पहलवानों को गुमराह कर उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा है, “मैं पूछना चाहती हूँ कि जब पहलवानों को गिरफ्तार किया जा रहा था तो विपक्ष कहाँ था? उन्होंने पहलवानों को गुमराह किया और जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही थी तो वे भाग गए।” बबीता फोगाट ने यह भी कहा है कि सरकार पहलवानों के इस मुद्दे को सुलझाना चाहती है। पहलवानों को कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए।

नाबालिग पहलवान ने वापस ली शिकायत?

बजरंग पूनिया ने सोमवार (5 जून, 2023) को नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण सिंह के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने से जुड़ी खबरों को खारिज किया था। लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि नाबालिग महिला पहलवान ने दो बार बयान दर्ज कराने के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नाबालिग पहलवान ने पहले पुलिस के सामने तथा बाद में कोर्ट में बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ बयान दिए थे। लेकिन अब उसने शिकायत वापस ले ली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नाबालिग महिला पहलवान ने कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए थे। इन बयानों को सबूत के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में अब यह कोर्ट पर निर्भर है कि वह इस मामले की सुनवाई जारी रखता है या फिर केस बंद कर देता है।

बता दें कि इससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत ने बताया था कि नाबालिग पहलवान ने शुक्रवार (2 जून, 2023) को पटियाला हाउस कोर्ट में जाकर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा था कि बृज भूषण शरण ने सिंह ने कभी भी उसका यौन उत्पीड़न नहीं किया। हालाँकि, हिंदुस्तान लाइव ने नाबालिग पहलवान के पिता के हवाले से शिकायत वापस लेने के दावों को बेबुनियाद बताया था। नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा था कि पहलवानों को लेकर फेक न्यूज चलाई जा रही। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस संबंध में उसके सवालों का जवाब नाबालिग पहलवान के पिता ने नहीं दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

थीसिस पेश करने से लेकर, डिग्री पूरी होने तक… जानें जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ होता है कैसा बर्ताव, सामने आई रिपोर्ट

'कॉल फॉर जस्टिस' की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट से पता चलता है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गैर-मुस्लिमों के साथ न केवल भेदभाव हुआ बल्कि उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया भी गया।

बांग्लादेश में संविधान का ‘खतना’: सेक्युलर, समाजवादी जैसे शब्द हटाओ, मुजीब से राष्ट्रपिता का दर्जा भी छीनो – सबसे बड़े सरकारी वकील ने दिया...

युनुस सरकार बांग्लादेश के संविधान से 'सेक्युलर' शब्द निकालने की तैयारी कर रही है। इसे इस्लामीकरण की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -