दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार (20 अक्टूबर 2024) की सुबह जोरदार धमाका हो गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, फोरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ जाँच के लिए NSG की टीम भी पहुँची है। प्रारंभिक जाँच में वहाँ सफेद पाउडर मिला है। इसे क्रूड बम का धमाका होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही जिले की पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। NSG की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। DCP अमित गोयल ने बताया कि धमाका किसमें हुआ है और कैसे हुआ है? इसका पता लगाने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल की प्राथमिक जाँच से पता चला है कि स्कूल की जिस दीवार के पास धमाका हुआ है वहाँ आसपास मिठाई की दुकान है। सिलिंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से तेज दुर्गंध आ रही थी। धमाके से स्कूल से सटी दुकान, आसपास खड़ी कारों और घरों के शीशे टूट गए। लोगों का कहना है कि धमाका बहुत जोरदार था।
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG commandos reach the spot where a blast was heard outside CRPF School in Rohini's Prashant Vihar area early today morning. pic.twitter.com/UMIJSxbcqR
— ANI (@ANI) October 20, 2024
पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार, आसपास की दुकानें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विस्फोटक की जाँच के लिए एनएसजी बम निरोधक दस्ते की टीम से अनुरोध किया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के लिए भी एक टीम को नियुक्त किया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, “एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मामला विशेष इकाई को सौंप दिया जाएगा। हमें सुबह 7.50 बजे सीआरपीएफ स्कूल की चारदीवारी के पास विस्फोट होने की सूचना मिली। हमने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। विस्फोट के कारण कोई आग नहीं लगी और कोई घायल नहीं हुआ, इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई।”
वहीं, शशांक नाम के एक चश्मदीद ने कहा, “विस्फोट के समय हमें यह लगा कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है या बिल्डिंग गिरी है। यहाँ धुएँ का गुबार फैल गया था, जो करीब 10 मिनट तक रहा।” उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स उखड़ गए। हालाँकि, किसी को चोट नहीं लगी। घटना के कुछ ही देर में दिल्ली पुलिस मौके पर पहुँच गई।