Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजभगवान राम के चित्रों वाली होर्डिंग को अपमानजनक ढंग से नोचा, फिर पटक दिया...

भगवान राम के चित्रों वाली होर्डिंग को अपमानजनक ढंग से नोचा, फिर पटक दिया सड़क पर: VHP ने की सरकारी कर्मचारियों को निलंबित करने की माँग, राजस्थान की घटना

VHP ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से सोमवार (22 अप्रैल 2024) को जालोर के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया है।

राजस्थान के जालोर जिले में भगवान राम के चित्रों के अपमान का मामला सामने आया है। इस अपमान का आरोप 2 राजकीय कर्मचारियों पर लगा है। वायरल वीडियो में कर्मचारी बताए जा रहे 2 लोग भगवान में के चित्रों वाली होर्डिंग्स को नोचते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान दोनों की हिन्दू संगठनों से बहस भी हो रही है। घटना शनिवार (20 अप्रैल, 2024) की है। ‘विश्व हिन्दू परिषद’ (VHP) ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

‘विश्व हिन्दू परिषद’ की तरफ से सोमवार (22 अप्रैल 2024) को जालोर के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में घटना जालोर शहर के अंबेडकर सर्कल की बताई गई है। आरोप है कि शनिवार की रात भीनमाल नगर में लगाई गई भगवान राम की तस्वीर को चुनावी ड्यूटी पर तैनात सरकारी स्टाफ ने बहुत अपमानजनक तरीके से पहले तो तोड़-मरोड़ कर उखाड़ा और बाद में उसे नीचे पटक दिया गया।

यह करतूत विजय माली और सोमेन्द्र गहलोत नाम के 2 स्टाफ की बताई गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर कार्रवाई की माँग के साथ वायरल हो रहा है।

विहिप के ज्ञापन में आगे बताया गया है कि भगवान राम के चित्रों का अपमान होता देख कर वहाँ खड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। दोनों कर्मचारियों ने तस्वीर हटाने के पीछे चुनाव आचार संहिता लागू होने की बात कही। VHP का पूछना है कि आधी रात में जिस अपमानजनक तरीके से भगवान राम के चित्रों का अपमान हुआ क्या वो आदर्श आचार संहिता के नियम से सही है? इसी ज्ञापन में आगे आरोप लगाया गया है कि दोनों सरकारी कर्मचारियों ने ऐसा जानबूझकर हिन्दू भावनाओं का अपमान करने की मंशा से किया है।

VHP का ज्ञापन

ज्ञापन में आगे बताया गया है कि वायरल वीडियो में दोनों सरकारी कर्मियों की हरकत देख कर हिन्दू समाज में नाराजगी है। विहिप कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी जालोर से माँग की है कि वो तत्काल विजय माली और सोमेन्द्र गहलोत को सस्पेंड करें। दोनों पर कार्रवाई न होने की दशा में VHP ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ऑपइंडिया के पास ज्ञापन की कॉपी मौजूद है।

‘विश्व हिन्दू परिषद’ के पदाधिकारी नरेश ने ऑपइंडिया को बताया कि उन्होंने ज्ञापन के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी जिले के तमाम सीनियर अधिकारियों से दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की माँग की है। उनका कहना है कि कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -