राजस्थान के जालोर जिले में भगवान राम के चित्रों के अपमान का मामला सामने आया है। इस अपमान का आरोप 2 राजकीय कर्मचारियों पर लगा है। वायरल वीडियो में कर्मचारी बताए जा रहे 2 लोग भगवान में के चित्रों वाली होर्डिंग्स को नोचते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान दोनों की हिन्दू संगठनों से बहस भी हो रही है। घटना शनिवार (20 अप्रैल, 2024) की है। ‘विश्व हिन्दू परिषद’ (VHP) ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
‘विश्व हिन्दू परिषद’ की तरफ से सोमवार (22 अप्रैल 2024) को जालोर के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में घटना जालोर शहर के अंबेडकर सर्कल की बताई गई है। आरोप है कि शनिवार की रात भीनमाल नगर में लगाई गई भगवान राम की तस्वीर को चुनावी ड्यूटी पर तैनात सरकारी स्टाफ ने बहुत अपमानजनक तरीके से पहले तो तोड़-मरोड़ कर उखाड़ा और बाद में उसे नीचे पटक दिया गया।
यह करतूत विजय माली और सोमेन्द्र गहलोत नाम के 2 स्टाफ की बताई गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर कार्रवाई की माँग के साथ वायरल हो रहा है।
राजस्थान सरकार से मेरा निवेदन है कि आसार संहिता का मतलब यह तो नहीं होता कि किसी पोस्ट को लात मारना और तोड़ना और किसी के आत्मा को ठेस पहुंचाना मेरा आप से निवेदन है की कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें @PoliceRajasthan @JalorePolice @DmJalore @PMOIndia @RajCMO @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/ZYTR51lbZX
— Ashok Singh ( मोदी जी का परिवार ) (@AshokcharanAap) April 21, 2024
विहिप के ज्ञापन में आगे बताया गया है कि भगवान राम के चित्रों का अपमान होता देख कर वहाँ खड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। दोनों कर्मचारियों ने तस्वीर हटाने के पीछे चुनाव आचार संहिता लागू होने की बात कही। VHP का पूछना है कि आधी रात में जिस अपमानजनक तरीके से भगवान राम के चित्रों का अपमान हुआ क्या वो आदर्श आचार संहिता के नियम से सही है? इसी ज्ञापन में आगे आरोप लगाया गया है कि दोनों सरकारी कर्मचारियों ने ऐसा जानबूझकर हिन्दू भावनाओं का अपमान करने की मंशा से किया है।
ज्ञापन में आगे बताया गया है कि वायरल वीडियो में दोनों सरकारी कर्मियों की हरकत देख कर हिन्दू समाज में नाराजगी है। विहिप कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी जालोर से माँग की है कि वो तत्काल विजय माली और सोमेन्द्र गहलोत को सस्पेंड करें। दोनों पर कार्रवाई न होने की दशा में VHP ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ऑपइंडिया के पास ज्ञापन की कॉपी मौजूद है।
‘विश्व हिन्दू परिषद’ के पदाधिकारी नरेश ने ऑपइंडिया को बताया कि उन्होंने ज्ञापन के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी जिले के तमाम सीनियर अधिकारियों से दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की माँग की है। उनका कहना है कि कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन होगा।