बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी का दौर जारी है। शनिवार (सितंबर 26, 2020) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। क्षितिज धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (EP) था।
उसका नाम ड्रग पेडलर अंकुश अरनेजा ने लिया था। इसके बाद एनसीबी के सामने पूछताछ में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी उसके बारे में जानकारी दी थी।
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने क्षितिज से लंबी पूछताछ की है। उसे शुक्रवार को एजेंसी ने उसके घर से उठाया था। आरोप है कि क्षितिज ड्रग डीलर से ड्रग लेता था।
जानकारी के मुताबिक कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा एक ड्रग पेडलर के साथ खड़े दिख रहे थे। ड्रग कनेक्शन में इस तस्वीर को क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने क्षितिज से पूछताछ और सबूत मिलने के बाद ही उसे गिरफ्तार किया है। क्षितिज धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है जिसके मालिक करण जौहर हैं।
हालाँकि करण जौहर का दावा है कि वे क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। उनका कहना है कि ये दोनों अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी में क्या करते हैं, इससे उनका या धर्मा प्रोडक्शंस का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने क्षितिज प्रसाद के बारे में बताया कि उसे धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी कम्पनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में एक कंटेंट के लिए बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बहाल किया गया था, जो पूरा ही नहीं हो सका।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कहा था, “कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत और भ्रामक रूप से रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैंने 28 जुलाई, 2019 को अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन किया गया। मैं पहले ही कह चुका है कि सभी आरोप झूठे हैं। मैं दोबारा से दोहरा रहा हूँ कि आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं। पार्टी में किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया गया था। मैं कहना चाहता हूँ कि मैं नशीले पदार्थों का न सेवन करता हूँ न ही इसे प्रमोट करता हूँ।”
एनसीबी के अधिकारियों का एक दल क्षितिज रवि को पूछताछ के लिए उनके आवास से शुक्रवार को अपने कार्यालय लेकर आया। अधिकारियों का दल सुबह उपनगर वर्सोवा में रवि के आवास पर पहुँचा। एनसीबी ने गुरुवार को रवि के आवास पर छापा मारा था। तलाशी के दौरान मारिजुआना और कुछ मात्रा में गाँजा आदि बरामद किया गया था। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को एनसीबी जाँच दल के सामने पेश होने को कहा गया था।
बता दें कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े मामले में NCB की पूछताछ के दौरान क्षितिज रवि प्रसाद का नाम लिया था। उन्होंने बताया था कि क्षितिज ने उनके कुछ क़रीबियों को ड्रग्स की सप्लाई की थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जाँच कर रही है। ड्रग्स के लेन-देन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के ड्रग्स के लेन-देन और सेवन करने की बात का खुलासा हुआ है। इस मामले में दीपिका पादुकोण के नाम तब खुलासा हुआ जब उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की व्हाट्सएप चैट सामने आई। जानकारी के मुताबिक रिया ने करिश्मा के साथ ड्रग चैट वाली बात कबूल कर ली है।