Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजदीपिका ने कबूली चैट की बात, सारा और श्रद्धा ने कहा- नहीं ली ड्रग्स;...

दीपिका ने कबूली चैट की बात, सारा और श्रद्धा ने कहा- नहीं ली ड्रग्स; सुशांत की पार्टीज में सिर्फ ड्रिंक्स होते थे सर्व: जवाब से NCB असंतुष्ट

दीपिका ने जाँच एजेंसी को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसकी वजह से उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जा रही है। दोनों से दीपिका के K से 'माल' और 'हैश' की माँग करने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। करिश्मा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि हैश ड्रग्स नहीं है।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार (सितंबर 26, 2020) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के दौरान अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को लेकर चैट करने की बात कबूल कर ली। जाँच एजेंसी ने दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर 2017 में की गई चैट के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अभिनेत्री ने चैट की बात स्वीकार कर ली।

बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने जाँच एजेंसी को संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसकी वजह से उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की जा रही है। दोनों से दीपिका के K से ‘माल’ और ‘हैश’ की माँग करने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा ‘कोको’ में पार्टी किए जाने की बात पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत के सूत्रों का कहना है कि करिश्मा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बताया कि हैश ड्रग्स नहीं है। 

दीपिका पादुकोण से एनसीबी की 5 सदस्यी टीम सवाल कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के कुछ जवाबों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है। करिश्मा ने शुक्रवार (सितंबर 25, 2020) को पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। कहा था कि वे सिर्फ सिगरेट पीती हैं। आज जब दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने कहा कि ड्रग्स नहीं लेते हैं। NCB ने पूछा कि फिर चैट में ये वीड/हैश किसके लिए मँगवा रही हैं। इस पर दोनों ने गोल-गोल जवाब दिए हैं।

इसके साथ ही NCB की टीम सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से ड्रग्स कनेक्शन पर पूछताछ कर रही है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज से जानकारी मिली है कि श्रद्धा ने सुशांत के साथ पार्टी की बात कुबूल की है लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार कर दिया। हालाँकि, उन्होंने जया साहा के साथ सीबीडी ऑयल मँगवाने वाली चैट पर चुप्पी साध रखी है। वहीं सारा अली खान ने भी कहा है कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। सारा ने थाईलैंड जाने की बात कुबूली। वहीं सारा ने कहा कि पार्टीज होती थीं वहाँ ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे।

वहीं दीपिका को मैनेज करने वाली टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KWAN की भूमिका भी इस मामले में एजेंसी की रडार पर है। इससे पहले टैलेंट मैनेजर जया साहा और कंपनी के फाउंडर पार्टनर धुव चिटगोपेकर से भी मामले में पूछताछ की गई थी।

जया साहा को मामले का ‘किंगपिन’ कहा जा रहा है। दीपिका और KWAN के अन्य सदस्य ‘DP + Ka + KWAN’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य थे, जिसकी एडमिन दीपिका थी। इससे पहले पूछताछ में जया साहा ने कुबूल किया था कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल खरीदा था। उसने कुबूल किया था कि सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा और खुद के लिए भी CBD ऑयल मँगवाया था। हालाँकि ड्रग्स के लिए किसी भी पैडलर से संपर्क होने की बात से जया ने इनकार किया था। उसका कहना था कि CBD ऑयल का इंतजाम उसने ऑनलाइन किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -