Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर पर भी NCB की नजर, सारा अली के साथ...

ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर पर भी NCB की नजर, सारा अली के साथ इसी हफ्ते भेज सकती है समन

रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर पूछताछ में स्वीकार किया था कि उन्होंने सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह और सुशांत के साथ लोनावला में पार्टी की थी। फिलहाल, रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में बंद हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स एंगल की जाँच कर रही है। एनसीबी अब अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन भेजने की तैयारी कर रही है। दोनों सुशांत के साथ फिल्में कर चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सारा और श्रद्धा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत इसी हफ्ते समन भेजा जाएगा। इनके साथ सिमोन खंबाटा और रकुलप्रीत का नाम भी आ रहा है। एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया शाह को आज नोटिस भेज दिया है

इससे पहले बोटमैन जगदीश दास ने एनसीबी को बताया था कि सुशांत अपने लोनावला फार्म हाउस में आकर पार्टी किया करते थे। उनका दावा था कि एक्टर के लिए वह पार्टी डेस्टिनेशन था। उनकी टीम और बॉलीवुड के दोस्त रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और ड्रग तस्कर जैद विलात्रा भी वहाँ उनके साथ आते थे। बोटमैन का कहना था कि गांजा और शराब ऐसी पार्टियों में दिखना बेहद आम बात थी।

इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने भी कथित तौर पर पूछताछ में स्वीकार किया था कि उन्होंने सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह और सुशांत के साथ लोनावला में पार्टी की थी। फिलहाल, रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में बंद हैं। इस मामले में एनसीबी रिया और उनके भाई शौविक समेत करीब 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।

सुशांत मामले की सीबीआई भी जाँच कर रही है। इसके अलावा ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जाँच कर रही है। अभी तक एनसीबी इस केस में मुंबई और गोवा समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

एनसीबी ने गिरफ्तार करने के बाद रिया चक्रवर्ती से 3 दिनों तक पूछताछ की थी। इसमें उन्होंने कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद के सिलसिले में सुशांत की सह-कलाकार सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम लिया था। उन्होंने ड्रग्स खरीदने और उसका सेवन करने की भी बात कबूली थी।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। आत्महत्या की जाँच शुरू होने के बाद अभिनेता के परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर पैसे के लिए उनका शोषण करने का आरोप लगाया था। परिवार द्वारा रिया पर ड्रग्स देने का भी आरोप लगाया गया था। इसके बाद रिया की चैट में कई ऐसे सबूत सामने आए थे, जिससे ड्रग्स मामले का खुलासा हुआ और कई नाम सामने आए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -