किसान नेताओं ने शुक्रवार रात (22 जनवरी 2021) एक नकाबपोश को शूटर बताते हुए मीडिया के सामने पेश किया था। दावा किया गया था 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान चार किसान नेताओं की हत्या की साजिश का वह हिस्सा था। ‘नकाबपोश’ योगेश सिंह ने शनिवार को चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि किसान नेताओं ने उसे प्रताड़ित कर पुलिस पर दोषारोपण करने को मजबूर किया था।
योगेश सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि किसानों ने उसका अपहरण कर लिया था और हरियाणा पुलिस को फँसाने के लिए कथित किसान नेताओं ने उसे झूठ बोलने के लिए मजबूर किया था।
शुक्रवार को हरियाणा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए योगेश सिंह ने आज पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया कि उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों पर कथित हमले के बारे में झूठ बोला था। सोनीपत के 19 वर्षीय निवासी ने कहा कि ‘किसान’ नेताओं ने उसे चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने हमलों की झूठी साजिश की बात नहीं कही और इसके लिए हरियाणा पुलिस को दोषी नहीं ठहराया तो वो उसे जान से मार देंगे।
‘किसान’ नेताओं की धमकियों के बाद, योगेश सिंह वह सब कुछ करने के लिए तैयार हो गया, जिसके लिए किसानों ने उसे मजबूर किया। इसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली के दौरान चार किसान नेताओं को मारने की साजिश रचने वाली एक हमला टीम का हिस्सा होने की बात कबूल की।
हरियाणा पुलिस ने चार किसान नेताओं की तस्वीरें बरामद की है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हरियाणा पुलिस सिंघु बॉर्डर पहुँची और ‘नकाबपोश’ योगेश सिंह को हिरासत में ले लिया। जाँच के दौरान, योगेश सिंह ने खुलासा किया कि उसके मन में किसान विरोध या हरियाणा पुलिस के खिलाफ कुछ भी नहीं है। सिंह ने खुलासा किया कि कुछ प्रदर्शनकारी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर उसे टेंट में ले गए, जहाँ उन्होंने उसे यह कहते हुए हरियाणा पुलिस को झूठा फँसाने के लिए मजबूर किया कि उसने चार नेताओं को मारने की साजिश रची थी।
‘किसानों’ ने कथित तौर पर उसे चेतावनी भी दी कि यदि वह उनके आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अगले दिन भी, ‘किसान’ नेताओं ने उसे बेरहमी से पीटा और धमकी दी कि अगर वह उनके निर्देशों का पालन करने के लिए सहमत नहीं हुआ तो उसे मार देंगे।
सूत्रों के अनुसार, किसान नेताओं ने अपने दावे को विश्वसनीय बनाने के लिए योगेश सिंह के फोन में उन चार ‘किसान’ नेताओं की तस्वीरें भी डाली, जिन्हें मारने की ‘नकाबपोश शूटर’ ने साजिश रची थी। हरियाणा पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से चार किसान नेताओं – बलबीर सिंह राजेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, कुलदीप संधू और जगजीत सिंह की तस्वीरें बरामद की हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीरें ‘किसान नेताओं’ द्वारा डाली गई थी, जिन्होंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झूठ बोलने की धमकी दी और प्रताड़ित किया।
‘नकाबपोश’ को पुलिस के हवाले करने में कर रहे थे संकोच
शुक्रवार देर रात सिंघु सीमा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘नकाबपोश’ योगेश सिंह को मीडिया के सामने पेश करने के बाद ‘किसान’ नेता उसे पुलिस के हवाले करने से संकोच कर रहे थे।
When Haryana Police went to arrest the ‘Shooter’, the Farm Leaders demanded police not to take any against him. Why?
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 22, 2021
If he’s saying Truth, plot to kill 4 farm leaders is act of Terrorism. Should be given life improsentmet.
They want to save him because they only planted him. pic.twitter.com/YdJ0VOKoXQ
‘किसान’ नेता उसे पुलिस के सामने पेश करने से हिचक रहे थे और इसके बजाय हरियाणा पुलिस से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की माँग कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से तथाकथित किसानों के खिलाफ हमले की कथित साजिश करने वाले के लिए किसी तरह के कठोर कदम उठाने से मना किया।