दिल्ली करीब ढाई महीने से शाहीन बाग़ में चल रहे नागरिकता कानून विरोध (CAA) के विरोध ने सोमवार को नई शक्ल ले ली। रविवार शाम से ही शुरू हुए हिंसा और दंगों ने सोमवार सुबह व्यापक दंगों और पत्थरबाजी का रूप ले लिया। दंगाइयों ने पेट्रोल पम्प से लेकर ऑटो, रिक्शा तक को आग के हवाले कर दिया।
इसी बीच एक युवक ने आठ राउंड गोलियाँ भी चलाई, जिसकी पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है। दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शुरुआत में ‘दी प्रिंट’ की सीनियर एसोसिएट एडिटर BhardwajAnanya (अनन्या भारद्वाज) ने बन्दूक पकड़े हुए इस युवक की पहचान शाहरुख के रूप में ट्विटर पर बताई थी। बाद में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी गई।
Official confirmation on the same is, however, awaited. Details to follow
— Ananya Bhardwaj (@BhardwajAnanya) February 24, 2020
ट्विटर पर जारी एक वीडियो में शाहरुख को दिल्ली पुलिस की ओर गोलियाँ चलाते हुए आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। सोमवार को मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर उसने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए थे। करीब 8 राउंड फायर किए। इस दौरान एक पुलिसवाले ने उसे रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं रूका और फायर करते रहा।
Unabated rioting in #Delhi. Vehicles on fire, petrol pump torched, shops vandalised & here is a protester brandishing his gun & firing in the air while pointing it a cop #DelhiPolice. All this justified in the name of ‘peaceful’ #CAA_NRC_Protests ? #Bhajanpura @IndiaAheadNews pic.twitter.com/vdTYoks6Js
— Sourav Sanyal (@SSanyal) February 24, 2020
इस बीच सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी कर रहे और गोलियाँ चलाने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘नारंगी रंग’ की टोकरियाँ इस्तेमाल करने के कारण इस हिंसा को भगवा रंग से जोड़ने की भी कोशिशें की गईं। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गोली चलाने वाले इस युवक के CAA और NRC विरोध प्रदर्शन में भी नजर आने की बात कही है। हालाँकि, ऑपइंडिया इस बात की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।
Share it ?? pic.twitter.com/XcjoRN35ml
— Shash (@pokershash) February 24, 2020
गौरतलब है कि आज दिल्ली में हुई इस हिंसा और पत्थरबाजी के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे। इसके अलावा शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए। उन्हें पटपड़गंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।