Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजशाहनवाज़ ने सुमित यादव बन सिख लड़की को फाँसा, अब कह रहा - मुस्लिम...

शाहनवाज़ ने सुमित यादव बन सिख लड़की को फाँसा, अब कह रहा – मुस्लिम बनो और वेश्यावृत्ति करो: बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दी धमकी

"मुझे शाहनवाज लगभग 7-8 साल पहले सुमित यादव नाम से मिला था। कुछ दिनों बाद उसने मुझ से जबरन शरीरिक संबंध बना लिए। शादी की बात पर वह मुझे टालता रहा।"

UP के गाजियाबाद में सिख समुदाय की एक लड़की ने शाहनवाज नाम के व्यक्ति पर अपने साथ रेप, धर्मांतरण के दबाव, धोखाधड़ी और जबरन देह व्यापर कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। आरोप है कि पीड़िता को अपने जाल में फँसाने के लिए शाहजवाज ने अपना नाम सुमित बताया था। पीड़िता ने शिकायत में शाहनवाज द्वारा अपने लाखों रुपए हड़पने की भी जानकारी दी है। शिकायत 11 अप्रैल 2022 को दी गई है जिस पर पीड़िता के मुताबिक अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़िता ने DM को दी गई शिकायत में लिखा, “मुझे शाहनवाज लगभग 7-8 साल पहले सुमित यादव नाम से मिला था। कुछ दिनों बाद उसने मुझ से जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। शादी की बात पर वह मुझे टालता रहा। इस बीच मेरे 29 दिसम्बर, 2018 में एक बेटा हुआ। उस अस्पताल में शाहनवाज ने अपना नाम कवीन्द्र लिखवाया। वो मेरे बेटे का मुस्लिम नाम ‘अरमान’ रखना चाहता था जिसका मैंने विरोध किया। कुछ समय बाद शाहनवाज मुझे भी इस्लाम में आने की जिद करने लगा। इसके लिए वो मेरे को ले कर 3-4 दिन गायब भी हो गया था।”

शिकायत में पीड़िता ने आगे कहा, “शाहनवाज मुझे आए दिन मारने-पीटने लगा। मैंने घर खरीदने के लिए 8 लाख रुपए रखे थे वो उसे भी हड़प गया। 17 फरवरी 2022 को उसने इस्लाम न कबूलने पर मुझे इतना मारा कि मेरे मुँह और नाक पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान शाहनवाज मुझे अधमरा छोड़ कर अपने बिहार के अररिया जिले के गाँव थपोड़ चला गया। वहाँ उसने बहाने से मुझे भी बुलाया। वहाँ मुझे पता चला कि शाहनवाज एक हिन्दू लड़की को भी भगा कर ला चुका है। इस दौरान उसके गाँव में उसके जीजा के इशारे पर कुछ लोगों ने मुझ पर हमला किया जिस से मैं जैसे तैसे बच पाई।”

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर के लोगों से अपने लिए न्याय में मदद की माँग की है। इसी के साथ उसने अन्य लड़कियों को शाहनवाज जैसों से दूर रहने की भी सलाह दी हिअ। वीडियो के अंत में शाहनवाज को दिखाया गया है जिसमें वो घर में सबके आगे ही नशे जैसी हालत में पेशाब करता दिखाई दे रहा है।

साथ जाता था गुरुद्वारा

पीड़िता ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा, “शाहनवाज ने मुझे एहसास ही नहीं होने दिया कि वो मुस्लिम है। वो साथ कई बार दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब गया। वो मुझे हरिद्वार भी ले गया था जहाँ उसने मेरी माँग में सिन्दूर भर दिया था। शाहनवाज ने मुझ से जबरन वेश्यावृत्ति का भी दबाव बनाया लेकिन मैं लगातार मना करती रही। इसके लिए वो मुझे अपने पैसे खत्म होने की बात कहते इमोशनल भी करता था तो कभी मारता-पीटता भी था। एक दिन मैंने इसकी शिकायत पुलिस से करने का मन बनाया तो उसने मेरे बच्चे की गर्दन पर चाकू रख कर मुझे धमकी दी थी।”

देहरादून में पीड़िता और शाहनवाज

वेश्यावृत्ति करवाने का दिया दबाव

पीड़िता ने आगे बताया, “मेरे पिता का कपड़ों का व्यापर था। उसमें घाटा हो गया इसलिए मुझे नौकरी करनी पड़ी। वहीं से लौटते हुए शाहनवाज मेरा पीछा करता था। शाहनवाज के तार वेश्यावृत्ति करवाने वालों से भी जुड़े हैं। उसकी बहन एक बार मुझ से मिलने आई तो अपना नाम सुनीता बताया और उसके जीजा खुद को प्रधान कहते थे। शाहनवाज का भाई भी उनकी ही तरह चालबाज है। मेरी मदद के लिए कोई भी धार्मिक समूह सामने नहीं आया। मैं शाहनवाज के लिए सजा चाहती हूँ।”

पीड़िता के मुताबिक, “गाजियाबाद पुलिस को 3 महीने पहले ही एप्लिकेशन देने के बाद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। शाहनवाज दिल्ली-NCR क्षेत्र में ही कहीं रहता है लेकिन उसको पकड़ा नहीं जा सका। यहाँ तक कि मेरी FIR भी नहीं दर्ज हुई है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -