वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social video) पर वायरल हो गया है। वीडियो में चार-पाँच छात्राएँ यहां सीढ़ियों पर सिगरेट का कश लगाते देखी जा सकती हैं। किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालाँकि, वीडियो दूर से रिकॉर्ड किया गया है। इसीलिए, इसमें छात्राओं को चेहरा साफ तौर नजर नहीं आ रहा है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “प्रशासन ने घाट पर सिगरेट पीने पर रोक लगाई है। माता पिता को समझाओ, उसके बाद उसे वीडियो भेजो।”
वाराणसी
— Jaynu Thakur (@JaynuThakur) February 3, 2023
➡वाराणसी में स्कूली छात्र-छात्राओं की करतूत
➡अस्सी घाट पर रोक के बाद उड़ाए सिगरेट के छल्ले
➡घाट पर खुलेआम सिगरेट पीते हुए नजर आई छात्राएं
➡नाबालिग छात्राओं का वीडियो हो रहा वायरल
➡प्रशासन ने घाट पर सिगरेट पीने पर लगाई है रोक,
माता पिता को समझाओ उसके बाद वीडियो भेजो। pic.twitter.com/g8PCuAM1W2
एक रिपोर्ट के अनुसार, जब वहाँ कुछ लोगों ने छात्राओं को ऐसा करने से मना किया तो वे समझाने वाले लोगों से ही उलझ पड़ी। दरअसल, ये छात्राएँ फेयरवेल पार्टी मनाने अस्सी घाट पहुँची थी और काफी देर तक बड़ी ही बेशर्मी से सिगरेट का कश लगाती रहीं। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक जगहों और पर्यटन स्थलों पर धूम्रपान करने पर ‘तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (सीओटीपीए)’ 2003 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है।
छात्राओं के इस व्यवहार की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। लोग स्कूल प्रबंधन के साथ माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भले ही छात्राओं का चेहरा वीडियो में स्पष्ट तौर पर नहीं दिख रहा है, लेकिन स्कूल ड्रेस से पता चलता है कि ये छात्राएँ लहरतारा इलाके में स्थित एक स्कूल में पढ़ती हैं।
हालाँकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्राएँ इतनी दूर फेयरवेल मनाने नहीं जा सकती है। प्रबंधन ने आगे कहा कि ड्रेस देखकर तो यही लग रहा है कि छात्राएँ उसी के स्कूल की है। छात्राओं की पहचान कराई जा रही है। पहचान होने के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी।