Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजभाई के साथ NEET काउंसलिंग के लिए जा रही थी लड़की, शोहदे ने कर...

भाई के साथ NEET काउंसलिंग के लिए जा रही थी लड़की, शोहदे ने कर दिया एसिड अटैक: पीड़िता पर मिलने का डालता था दबाव, पैर में गोली मार UP पुलिस ने पकड़ा

इस हमले में घायल छात्रा का मौसेरा भाई नीट क्वालिफाई करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वो छात्रा की काउंसिलिंग में मदद के लिए मिलने गया था।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोहिया पार्क के पास भाई-बहन पर अभिषेक वर्मा नाम के शोहदे ने एसिड फेंक दिया। जिसमें भाई-बहन दोनों झुलस गए। एसिड से छात्रा का चेहरा झुलस गया, तो उसके भाई की पीठ और अन्य अंग प्रभावित हुए। इस घटना के बाद अभिषेक वर्मा फरार हो गया, जिसे पुलिस ने शाम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। एनकाउंटर के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, तो पुलिस की गोली उसकी टाँग में लगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोहिया पार्क के पास बुधवार (3 जुलाई 2024) को अभिषेक वर्मा नाम के शोहदे ने नीट काउंसिलिंग के लिए अपने भाई के साथ जा रही छात्रा पर एसिड फेंक दिया। दोनों इस हमले में गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहाँ उन्हें प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में रखा गया है। इस हमले में घायल छात्रा का मौसेरा भाई नीट क्वालिफाई करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

पीड़ित के चाचा ने मीडिया से कहा कि छात्रा और उसका भाई टैक्सी से उतरे थे, तभी आरोपित वहाँ आ गया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने जब उसे डपट दिया, तो उसने एसिड की बोतल निकाली और उनके ऊपर भेज दिया। एसिड हमले में लड़के की पीठ और लड़की का चेहरा झुलस गया है। पीड़िता के चाचा ने बताया कि एसिड से हमला करने वाले युवक का नाम अभिषेक वर्मा है।

वारदात के बाद छात्रा ने परिजनों को बताया कि अनजान नंबरों से कॉल करने वाला एक शख्स उसको चार-पाँच दिन से परेशान कर रहा था। मैसेज भी भेजता था, लेकिन छात्रा ने परिजनों को नहीं बताया और न ही पुलिस से शिकायत की। वो छात्रा पर लगातार मिलने के लिए भी दबाव डाल रहा था, लेकिन जब उसने एसिड अटैक कर दिया, जब जाकर ये बात सामने आ पाई। हालाँकि पुलिस ने बुधवार रात ही आरोपित अभिषेक वर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वो लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -