Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश-समाजगुलशन बानो अपनी रिश्तेदार नाबालिग बच्ची को देह व्यापार में धकेलना चाहती थी, UP...

गुलशन बानो अपनी रिश्तेदार नाबालिग बच्ची को देह व्यापार में धकेलना चाहती थी, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुलशन बानो ने नाबालिग पीड़िता को बलिया में कैद करके रखा था। नाबालिग पीड़िता का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जब इसकी सूचना UP पुलिस को दी गई तो...

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक घटना सामने आई है। इसमें एक नाबालिग लड़की को गुलशन बानो नाम की उसकी ही रिश्तेदार देह व्यापार में धकेलने का प्रयास कर रही थी। हालाँकि ऐसा होने के पहले ही सिटी मजिस्ट्रेट, बलिया पुलिस और बाल कल्याण समिति (CWC) के अधिकारियों ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। नाबालिग पीड़िता का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार (23 दिसंबर 2020) को पीड़िता के परिजनों ने CWC अधिकारियों को इस घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलशन बानो नाम की उनकी रिश्तेदार उनकी बेटी को अपने साथ उत्तर प्रदेश के बलिया लेकर गई है और उस पर देह व्यापार में शामिल होने का दबाव बना रही है।

इस घटना की जानकारी देने वालों ने बलिया की उस जगह के बारे में भी बताया, जहाँ गुलशन बानो ने नाबालिग पीड़िता को कैद करके रखा था। CWC के अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित वापस लेकर आने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया। बलिया पुलिस और CWC के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत आरोपित गुलशन बानो के ठिकाने पर छापा मार कर नाबालिग पीड़िता को उसके चंगुल से छुड़ाया

फ़िलहाल पुलिस ने गुलशन बानो पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 ए (नाबालिग लड़की को कैद में रखना) और 323 (जानबूझ कर चोट पहुँचाना) के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रैली में खाली रहीं कुर्सियाँ तो खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया, बिहार के बक्सर में हुई थी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की बेइज्जती

पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, दलसागर खेल मैदान में आयोजित मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में तैयारियों की घोर कमी रही, साथ ही समन्वय का भी अभाव रहा।

ओडिशा से धराए मुर्शिदाबाद में हिन्दू पिता-पुत्र के हत्यारे के 2 बेटे, इसराइल और सेफाउल को पकड़ने के लिए पुलिस को चलानी पड़ी गोली:...

ओडिशा पुलिस ने मुर्शिदाबाद में 2 हिन्दुओं की हत्या के मुख्य आरोपित के 2 बेटों को गिरफ्तार किया है। उनका एनकाउंटर किया गया है।
- विज्ञापन -