Tuesday, March 18, 2025
Homeदेश-समाजहिमाचल की जिस बस पर नहीं होगा भिंडरावाले का पोस्टर उसे पंजाब में घुसने...

हिमाचल की जिस बस पर नहीं होगा भिंडरावाले का पोस्टर उसे पंजाब में घुसने नहीं देंगे: दल खालसा की धमकी, कुल्लू में झंडा विवाद के बाद जबरन लगाए जा रहे खालिस्तानी आतंकी के पोस्टर

हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाने के बाद अब पंजाब में HRTC (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बसों को रोका जा रहा है। पंजाब से आने वाली निजी बसें भी निशाना बनाई गई हैं। इन पर पंजाब के भीतर भिंडरावाले के पोस्टर जबरदस्ती चिपकाए जा रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थक हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वह भिंडरावाले के झंडे लगाकर घूमने पर अड़े हुए हैं। उनको रोकने का प्रयास करने वाले हिमाचल के लोगों के साथ हाथापाई की गई और उन्हें धमकाया गया है। यहाँ तक कि हिमाचल प्रदेश से पंजाब जाने वाली बसों को रोक कर उन पर जबरदस्ती भिंडरावाले पोस्टर गए हैं।

होला मोहल्ला पर शुरू हुआ विवाद

यह पूरा विवाद होली (14 मार्च, 2025) के दौरान चालू हुआ। होली के साथ ही सिखों का होला मोहल्ला त्यौहार होता है। इस त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थित मणिकर्ण गुरूद्वारे में दर्शन करने के लिए आते हैं।

बीते कुछ वर्षों से यहाँ बड़ी संख्या में सिख युवा भी आ रहे हैं। यह युवा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से बाइक से हिमाचल प्रदेश आते हैं। बीते कुछ वर्षों में इस यात्रा के दौरान हुडदंग की शिकायतें आई हैं। इस बार भी यह विवाद इन्हीं बाइक से आने वाले युवकों से चालू हुआ।

मणिकर्ण पुलिस ने बताया कि 15 मार्च, 2025 को मनाली के छियाल इलाके में पंजाब से 2 युवक बाइक पर आए। पुलिस ने बताया कि उनकी बाइक पर भिंडरावाले का झंडा लगा हुआ था, जिसे उतारने को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति सुभाष ठाकुर ने कहा। इस पर विवाद हो गया।

पंजाब से आए युवकों ने झंडा उतारने से मना कर दिया और सुभाष ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी। दूसरी भी एक और घटना इसी तरह हुई जिसमें स्थानीय लोगों को धमकाया गया। कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें सिख युवक भिंडरावाले का झंडा उतारने को कह रहे पुलिसवालों के साथ उलझ रहे हैं।

कई इसी तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं, इनमें सिख युवक झंडे को लेकर लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं। इसमें वह लगातार झंडा देने को कहते हैं। एक स्थानीय व्यक्ति आरोप लगाता है कि यह लोग तलवारों से भी हमला करते हैं।

एक और वीडियो वायरल हो रही है, इसमें कुछ सिख युवक एक बैरियर तोड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं। भिंडरावाले का झंडा लगाने के मामले में हिमाचल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

पंजाब में अब धमका रहे

वहीं हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाने के बाद अब पंजाब में HRTC (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बसों को रोका जा रहा है। पंजाब से आने वाली निजी बसें भी निशाना बनाई गई हैं। इन पर पंजाब के भीतर भिंडरावाले के पोस्टर जबरदस्ती चिपकाए जा रहे हैं।

एक और वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ सिख HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगा रहे हैं। यह सिख वीडियो में कहते हुए दिखते हैं कि हिमाचल प्रदेश से वही बस पंजाब में घुसने दी जाएगी, जिस पर संत भिंडरावाले की तस्वीर लगी होगी।

अकाल तख़्त के एक जत्थेदार ने भी हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाए जाने की निंदा की है और कहा है कि वह कौमी शहीद हैं। इस मामले में अकाल तख़्त ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू से माँग की है कि वह पंजाब से आने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

स्थानीय लोग गुस्सा

पंजाब से आए युवकों के हिमाचल प्रदेश के भीतर भिंडरावाले का झंडा लेकर चलाने, स्थानीयों से झगड़ने और पुलिस के साथ हाथापाई करने को लेकर कई जगह गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हिमाचल पुलिस इन हुडदंगियों के खिलाफ नरमी बरत रही है।

ऑपइंडिया से एक स्थानीय व्यक्ति ने ऐसे कई वीडियो साझा किए हैं जिसमें सिख युवक एक सुरंग के भीतर लापरवाही से बाइक चलाते दिखते हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि वह नियम तोड़ने वालों और हिमाचल प्रदेश में बिना कागज की बाइक लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल पुलिस ने इस बीच 180 बाइक के चालान काटे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भिंडरावाले के फोटो लगाकर चलने वालो की आलोचना की है। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है कि वह इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1000 की भीड़, हाथों में हथियार, चेहरे ढके हुए… केवल हिंदुओं के दुकान-घरों को बनाया निशाना: MLA ने बताया- पहले सारे कैमरे तोड़े, फिर...

BJP MLA प्रवीण दटके ने कहा कि ये हिंसा पूरी तरह से हिंदुओं के खिलाफ थी। मुस्लिमों की दुकानों, घरों, गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।

ट्रम्प ने शेयर किया, चीन ने तारीफ़ की: पीएम मोदी के पॉडकास्ट की दुनिया भर में धूम, पोलैंड के मंत्री ने बताया था- पुतिन...

चीन ने पॉडकास्ट में पीएम मोदी की टिप्पणियों को सकारात्मक बताया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोर्टल पर शेयर किया है।
- विज्ञापन -