खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थक हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वह भिंडरावाले के झंडे लगाकर घूमने पर अड़े हुए हैं। उनको रोकने का प्रयास करने वाले हिमाचल के लोगों के साथ हाथापाई की गई और उन्हें धमकाया गया है। यहाँ तक कि हिमाचल प्रदेश से पंजाब जाने वाली बसों को रोक कर उन पर जबरदस्ती भिंडरावाले पोस्टर गए हैं।
होला मोहल्ला पर शुरू हुआ विवाद
यह पूरा विवाद होली (14 मार्च, 2025) के दौरान चालू हुआ। होली के साथ ही सिखों का होला मोहल्ला त्यौहार होता है। इस त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थित मणिकर्ण गुरूद्वारे में दर्शन करने के लिए आते हैं।
बीते कुछ वर्षों से यहाँ बड़ी संख्या में सिख युवा भी आ रहे हैं। यह युवा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से बाइक से हिमाचल प्रदेश आते हैं। बीते कुछ वर्षों में इस यात्रा के दौरान हुडदंग की शिकायतें आई हैं। इस बार भी यह विवाद इन्हीं बाइक से आने वाले युवकों से चालू हुआ।
मणिकर्ण पुलिस ने बताया कि 15 मार्च, 2025 को मनाली के छियाल इलाके में पंजाब से 2 युवक बाइक पर आए। पुलिस ने बताया कि उनकी बाइक पर भिंडरावाले का झंडा लगा हुआ था, जिसे उतारने को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति सुभाष ठाकुर ने कहा। इस पर विवाद हो गया।
पंजाब से आए युवकों ने झंडा उतारने से मना कर दिया और सुभाष ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी। दूसरी भी एक और घटना इसी तरह हुई जिसमें स्थानीय लोगों को धमकाया गया। कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें सिख युवक भिंडरावाले का झंडा उतारने को कह रहे पुलिसवालों के साथ उलझ रहे हैं।
इन अंकल की हिम्मत को नमन है भिंडरावाला का झंडा इन्होंने हटाया तो किस तरह एग्रेसिव होकर ये उनसे बहस करने उनसे लड़ने के लिए उतारू हो गए लेकिन अंकल के कदम पीछे नहीं हटे।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) March 15, 2025
मेरा निवेदन है उन बाकी श्रद्धालुओं से जो असल में श्रद्धा से अपने गुरुद्वारा में दर्शन करने और घूमने आ रहे हैं कि… pic.twitter.com/HgZOYEVDH5
कई इसी तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं, इनमें सिख युवक झंडे को लेकर लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं। इसमें वह लगातार झंडा देने को कहते हैं। एक स्थानीय व्यक्ति आरोप लगाता है कि यह लोग तलवारों से भी हमला करते हैं।
ऊना में बाईक सवारों ने ट्रैफिक ड्यूटी होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी।@himachalpolice कम से कम अपने जवानों की सुरक्षा तो कर लो । कितनी गिरफ्तारियां हुई है इस घटना में ?
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) March 15, 2025
कुछ तो सख्त कदम उठाओ इन बेलगाम हुड़दंगियों के खिलाफ क्या ऊना क्या कुल्लू मनाली सब जगह से ऐसी वीडियो सामने आ रही… pic.twitter.com/LCRLklnxmX
एक और वीडियो वायरल हो रही है, इसमें कुछ सिख युवक एक बैरियर तोड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं। भिंडरावाले का झंडा लगाने के मामले में हिमाचल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
मणिकर्ण के साडा वैरियर पर हुड़दंग और हुड़ंदंग मचाने वाले अपने एकाउंट से ही वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं गर्व के साथ मतलब यही है हम कोई रूल फॉलो नहीं करते। SADA (Special Area Development Authority) के तहत जो टोल लिया जाता है वो नहीं देना था इन्हें इसलिए ये सब हुआ ।
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) March 15, 2025
क्या एक्शन ले… pic.twitter.com/6Xp7yZfH8L
पंजाब में अब धमका रहे
वहीं हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाने के बाद अब पंजाब में HRTC (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बसों को रोका जा रहा है। पंजाब से आने वाली निजी बसें भी निशाना बनाई गई हैं। इन पर पंजाब के भीतर भिंडरावाले के पोस्टर जबरदस्ती चिपकाए जा रहे हैं।
The ‘Sikh Youth of Dal Khalsa,’ in reaction to the incident in Himachal Pradesh where a flag carrying a picture of Jarnail Singh Bhindranwale was torn and removed, have now taken to the streets. Many youths have started putting up posters and photos of Bhindranwale on Himachal… https://t.co/pn0BTAKYu1 pic.twitter.com/UvRyaRpYb9
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 18, 2025
एक और वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ सिख HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगा रहे हैं। यह सिख वीडियो में कहते हुए दिखते हैं कि हिमाचल प्रदेश से वही बस पंजाब में घुसने दी जाएगी, जिस पर संत भिंडरावाले की तस्वीर लगी होगी।
अकाल तख़्त के एक जत्थेदार ने भी हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाए जाने की निंदा की है और कहा है कि वह कौमी शहीद हैं। इस मामले में अकाल तख़्त ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू से माँग की है कि वह पंजाब से आने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
स्थानीय लोग गुस्सा
पंजाब से आए युवकों के हिमाचल प्रदेश के भीतर भिंडरावाले का झंडा लेकर चलाने, स्थानीयों से झगड़ने और पुलिस के साथ हाथापाई करने को लेकर कई जगह गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हिमाचल पुलिस इन हुडदंगियों के खिलाफ नरमी बरत रही है।
ऑपइंडिया से एक स्थानीय व्यक्ति ने ऐसे कई वीडियो साझा किए हैं जिसमें सिख युवक एक सुरंग के भीतर लापरवाही से बाइक चलाते दिखते हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि वह नियम तोड़ने वालों और हिमाचल प्रदेश में बिना कागज की बाइक लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष @jairamthakurbjp की प्रतिक्रिया आ गई है जो अभी बीते दिनों हुल्लड़बाजी हुई है प्रदेश में , लेकिन अभी तक सत्ता पक्ष जिसके हाथ में सबकुछ है वो मौन क्यों हैं ?
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) March 17, 2025
जब बीजेपी सरकार थी और ऐसा कुछ हुआ था प्रदेश में तो उस समय सीएम रहते हुए जयराम ठाकुर ने खुद भिंडरावाला का… pic.twitter.com/U4x2ERzPBD
हिमाचल पुलिस ने इस बीच 180 बाइक के चालान काटे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भिंडरावाले के फोटो लगाकर चलने वालो की आलोचना की है। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है कि वह इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं।