मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हिन्दू युवक को इस्लामी धर्मांतरण के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा यातनाएँ देने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पीड़ित को न सिर्फ कुत्ते की तरह भौंकने के लिए कहा गया, बल्कि उसके गले में कुत्ते का पट्टा पहना कर उसे घसीटा भी गया। मज़बूरी में प्रताड़ित युवक को कहना पड़ा – “मैं मियाँ बनने के लिए तैयार हूँ।” पुलिस ने 6 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपित फैजान खान, समीर खान और साहिल उर्फ सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है कि इस मामले में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)’ के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों का न सिर्फ जुलूस निकाला गया, बल्कि उनके अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामले को लेकर गंभीर हैं।
इस मामले में बयान जारी करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “हमने 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही थी। 6 घंटे के भीतर आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोगों को, ऐसी घृणित सोच को हम कुचलने का काम करेंगे। भोपाल में वो कार्रवाई होगी, जो पूरे मध्य प्रदेश के लिए नजीर बनेगी।” वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक से जबरन कहवाया गया कि ‘साहिल और फैजान मेरे बाप हैं।”
"The National Security Act has also been invoked against the accused in the case," says Madhya Pradesh Home Minister Dr Narottam Mishra over youth brutally thrashed in Bhopal. pic.twitter.com/Sby3XWyPB8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
आरोपितों के घरों को ध्वस्त करने के लिए भोपाल नगर निगम के कर्मचारी पहुँचे। लालघाटी स्थित पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी। ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर जमालपुरा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया है। खुद सीएम चौहान ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। फ़िलहाल समीर के घर के घर पर बुलडोजर चला है, लेकिन बाकियों के विरुद्ध भी ये कार्रवाई होगी।
#WATCH | Local administration in the presence of police demolishes the residence of Sameer Khan who is accused of brutally thrashing and harassing a youth in Bhopal #MadhyaPradesh pic.twitter.com/bj4urY0WVm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
पीड़ित ने बताया है कि सभी मुस्लिम आरोपित उसे मुस्लिम बन जाने के लिए कह रहे थे और उसे डरपोक भी बता रहे थे। स्थानीय राम मंदिर वाली सड़क से उसे उठा कर ये लोग ले गए थे और कई तमाचे भी मारे। उसकी स्कूटी और मोबाइल फोन भी छीन ली गई। इतना ही नहीं, पीड़ित की माँ को भी फोन कर के धमकाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित सॉरी बोलने की बात कह रहा है, लेकिन फिर भी उसे पीटा जा रहा है।