राजस्थान में अपहरण, बलात्कार और हत्या जैसी अमानवीय घटनाएँ अपने चरम पर हैं। राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार में अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत असहाय महसूस कर रहे हैं। राज्य के धौलपुर में बाल कल्याण समिति और मानव तस्करी विरोध यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। नाबालिग लड़की को एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था और आशंका जताई जा रही है कि उससे देह व्यापार कराने की योजना थी।
नाबालिग को बंधक बनाकर रखने की जानकारी बाल कल्याण समिति को गुप्त सूचना के आधार पर मिली। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के बाद समिति के साथ मानव तस्कर यूनिट, चाइल्ड लाइन और निहालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को देख मकान मालिक मौके से फरार हो गया। इसके बाद मकान में बंधक बनाकर रखी गई नाबालिग को छुड़ा लिया गया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के आनंद नगर कॉलोनी में एक नाबालिग युवती को देह व्यापार कराने के लिए बंधक बनाकर रखा गया है। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया गया।
लड़की को बरामद करने के बाद पुलिस और मानव तस्करी यूनिट ने लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया, जहाँ से उसे सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। समिति लड़की की काउंसलिंग करा रही है।
धौलपुर के पुलिस के पुलिस उप-निरीक्षक ने बताया कि बाल कल्याण समिति और मानव तस्कर विरोधी यूनिट थाने आई थी और लड़की को छुड़ाने के लिए मदद माँगी थी। उन्होंने बताया कि मामले जाँच जारी है।