Thursday, May 9, 2024
Homeदेश-समाज'कटर दिखाकर कहता था तुझे बख्शेंगे नहीं' : दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में अरमान...

‘कटर दिखाकर कहता था तुझे बख्शेंगे नहीं’ : दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में अरमान इकबाल गिरफ्तार, IIT छात्र ने नोट में लिखा था- अरमान ने मुझे मार डाला

दर्शन सोलंकी आईआईटी बॉम्बे का छात्र था। उसने 12 फरवरी को हॉस्टल के 7वें फ्लोर से कूदकर जान दी थी। 3 मार्च को इस मामले में एसआईटी गठित हुई। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिस पर अरमान के लिए लिखा था- "अरमान ने मुझे मार डाला।"

आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी की आत्महत्या मामले में जाँच में जुटी एसआईटी ने रविवार (9 अप्रैल 2023) को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 19 साल के एक साथी छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र का नाम अरमान इकबाल खत्री (कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अमन खत्री) है। आरोप है कि अरमान ने ही दर्शन को आत्महत्या के लिए उकसाया। उसका नाम सुसाइड नोट में भी लिखा था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा, “हमने अरमान का बयान दर्ज किया था, लेकिन वह वो बात नहीं बता रहा है, जिसके कारण उनके बीच विवाद हुआ। इसलिए हमने उसे अब गिरफ्तार किया है ताकि पूछताछ की जा सके और घटनाओं का सही क्रम मालूम हो सके।”

पुलिस जाँच में यह भी सामने आया है कि दर्शन द्वारा की गई एक सांप्रदायिक टिप्पणी के बाद अरमान इकबाल ने उसे धमकी दी थी और कटर दिखाकर डराया था। दोनों एक ही फ्लोर पर रहते थे।

जनसत्ता की खबर के मुताबिक, अन्य छात्रों ने पुलिस को बताया कि ये टिप्पणी वाली घटना आत्महत्या से लगभग पाँच दिन पहले की है। दर्शन के सांप्रदायिक टिप्पणी करने पर अरमान नाराज था और उसे कटर दिखाकर धमकी देता था कि वह उसे नहीं बख्शेगा। घटना के बाद से सोलंकी खौफ में जी रहा था। उसने कई मौकों पर माफी भी माँगी और गले भी मिले। लेकिन सोलंकी का डर नहीं खत्म हुआ। सुसाइड से एक दिन पहले वो इतना घबरा रखा था कि उसे बुखार भी आ गया था।

सुसाइड के पीछे जातिगत भेदभाव बताई गई वजह

उल्लेखनीय है कि मीडिया में इस केस के पीछे वजह जातिगत भेदभाव बताया जा रहा था। हालाँकि फिलहाल ऐसी कोई भूमिका सामने नहीं आई है। ये मामला दर्शन सोलंकी और अरमान इकबाल खत्री के बीच हुए विवाद से संबंधित लग रहा है। अन्य छात्रों की मानें तो दर्शन सोलंकी अपने घर अहमदाबाद जाना चाहता था पर उसे ये भी डर था कि इकबाल खत्री उसे वहाँ भी नुकसान पहुँचा देगा।

दर्शन सोलंकी आत्महत्या

बता दें कि दर्शन सोलंकी आईआईटी बॉम्बे का छात्र था। उसने 12 फरवरी को हॉस्टल के 7वें फ्लोर से कूदकर जान दी थी। 3 मार्च को इस मामले में एसआईटी गठित हुई। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिस पर अरमान के लिए लिखा था- “अरमान ने मुझे मार डाला।” छानबीन में सुसाइड नोट दर्शन सोलंकी द्वारा लिखित ही पाया गया। 29 मार्च को दर्शन के पिता ने महाराष्ट्र सीएम, डिप्टी सीएम, मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत दी कि उन्हें इस मामले में एफआईआर करने पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद यह मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया गया। 35 लोगों से पूछताछ हुई। इसी दौरान दर्शन सोलंकी और अरमान के बीच हुए विवाद का खुलासा हुआ और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -