मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की इबादतगाहों पर तेज आवाज में बजाए जाने वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाएँ। इस आदेश पर तत्काल अमल भी शुरू हो गया है। इंदौर, कटनी सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इबादतगाहों से लाउडस्पीकर उतरवाने में जुट गए हैं। इस कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर जिला प्रशासन ने इबादतगाहों से लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए विशेष दस्ते का गठन किया है। थाना स्तर पर 13 फ्लाइंग दस्ता गठित किया गया है। इसमें स्थानीय थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। इस निर्णय के बाद दस्ते ने शनिवार (16 दिसंबर) को इंदौर के ग्रामीण इलाकों की कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने तमाम मौलाना-मौलवियों के साथ बैठक की।
इस मीटिंग का नेतृत्व डीआइजी (ग्रामीण) राजेश हिंगणकर, कलेक्टर टी. इलैया राजा और पुलिस अधीक्षक ने किया। इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान ऐसी मस्जिदें भी दिखीं, जिस पर 7-7 माइक लगे हुए थे। प्रशासन की सख्ती के बाद कई इबादतगाहों से लाउडस्पीकर वहाँ के व्यवस्थापकों ने ही उतार लिए थे। इनमें खजराना में नाहर शाहवली दरगाह के सदर रिजवान भी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने सांवेर, बड़गोंद और किशनगंज आदि क्षत्रों की कई मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया।
इंदौर । बैण्ड, लाउडस्पीकर,डीजे जैसे ध्वनिविस्तारक यंत्रों पर रात 10:00 से लेकर सुबह 06:00 बजे तक प्रतिबंध।
— Rakesh Yadav (@RakeshY29718307) December 16, 2023
संचालन के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति।
आदेश जारी…@ArvindKejriwal @CMMadhyaPradesh @DeshKiAwwaz @DrMohanYadav51 @IndoreCollector @OfficeOfKNath @RahulGandhi pic.twitter.com/EnPOJNtGEk
धार जिले में भी इबादतगाहों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। यहाँ मुस्लिम तबके के कई लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया है। NDTV से बातचीत में एक मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी इसी तरह का आदेश दिया था, लेकिन अधिकारियों की कमी से उसका पालन नहीं हो पाया।
सीएम मोहन यादव के लाउडस्पीकर फैसले पर क्या बोली धार कि जनता…#ndtvmpcg #madhyapradesh #dhar pic.twitter.com/snJfPDtP8a
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 17, 2023
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी इबादतगाहों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान सुन्नी नूरानी मस्जिद अंकुर नगर, खानशाहवली कॉलोनी आदि स्थानों पर नियमों के विरुद्ध लगे लाउडस्पीकर हटा दिए गए।
उच्चतम न्यायालय एवं शासन के निर्देशानुसार जिले में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में जारी आदेशानुसार खण्डवा जिले में आज प्रशासन एवं सभी आमजनों के समन्वय से सुन्नी नूरानी मस्जिद अंकुर नगर, खानशाहवली कॉलोनी आदि में लाउडस्पीकर हटाये गये।@JansamparkMP @mohdept @mpurbandeptt pic.twitter.com/2slsR69n4i
— PRO JS Khandwa (@projskhandwa) December 16, 2023
हालाँकि, इस कार्रवाई की जद में कई मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर भी आए। कटनी पुलिस द्वारा शेयर की गई कार्रवाई की जानकारी में मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारे जाने का मामला भी सामने आया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, उनकी कार्रवाई शासन के निर्देशों के मुताबिक है।
माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए गए हैं
— SP KATNI (@sp_katni) December 16, 2023
–
इसी प्रकार जिले में शादियों,धार्मिक समारोह के आयोजन में डीजे संचालको,मैरिज गार्डन मालिकों को भी शासन के निर्देशों से पाबंद किया गया है pic.twitter.com/lZeUCnzAo4
बताते चलें कि इबादतगाहों पर अवैध तौर पर लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी बड़ा अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के तहत नियमों को न मानने वाले लोगों पर FIR भी दर्ज की जा रही है।