मुंबई के देवनार क्षेत्र में रविवार (अप्रैल 4, 2021) को एक शिशु के अपहरण के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 3 महिलाएँ हैं। गुरुवार को ही 4 महीने की बच्ची गायब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया था। शारमीन और उसके शौहर सिद्दीकी खान पर अपहरण के आरोप लगे थे। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर शारमीन और सिद्दीकी से पूछताछ की, जिसके बाद एक और महिला का नाम सामने आया।
पता चला कि बच्ची को एंटोप हिल क्षेत्र में रहने वाली महिला फरजाना सैय्यद शेख को दे दिया गया है। फिर फरजाना ने उस छोटी सी बच्ची को चेम्बूर की रहने वाली आशा पवार को दे दिया था। पवार ने उस बच्ची को फिर से बेच दिया। अबकी माटुंगा की रहने वाली जूलिया फर्नांडिस ने उसे खरीदा। पुलिस ने अंततः बेंगलुरु से बच्ची को बरामद करने में कामयाबी पाई। बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
शारमीन, सिद्दीकी, फरजाना और आशा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियाँ होनी हैं। ये सभी मिल कर शिशुओं की तस्करी का रैकेट चला रहे थे। शारमीन और सिद्दीकी पीड़ित परिजनों के पड़ोसी ही थे। जूलिया फर्नांडिस की 10 दिनों पहले ही डिलीवरी हुई थी। बेंगलुरु में उसकी मुलाकात एक ऐसे जोड़े से हुई थी, जिसका कोई बच्चा नहीं था। वो लोग किसी बच्चे को गोद लेना चाहते थे।
#Mumbai: Cops rescue kidnapped infant, bust child selling racket with arrest of 4https://t.co/O3turZOzfk
— Free Press Journal (@fpjindia) April 5, 2021
जूलिया ने उनसे कहा कि ये बच्ची उसकी है और ख़रीदे गए शिशु को बेच डाला। पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन आश्वासन दिया है कि उसे जल्द ही धर-दबोचा जाएगा।