साउथ दिल्ली की जिस लड़की ने ‘बॉयज लॉकर रूम’ विवाद का खुलासा किया था, उसे धमकियाँ मिल रही है। लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब से उसने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया, तब से उसे सोशल मीडिया पर धमकियाँ मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लड़की की शिकायत को आधार बनाते हुए इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज कर लिया है। उक्त लड़की ने मई में ‘बॉयज लॉकर रूम’ नामक ग्रुप का खुलासा किया था और कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room/Bois Locker Room) पर अश्लील चैट करने के मामले में 15 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा था। नाबालिग के अलावा इस ग्रुप में 20 लड़कों के शामिल होने की बात पता चली थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर रजिस्टर फोन नंबर से लड़के के घर का पता लगाया था।
नाबालिग पर आरोप है कि उसने भी इंस्टाग्राम ग्रुप में तस्वीर शेयर की, जिसे देखते हुए पुलिस ने उसके घर जाकर पकड़ा था। लड़की ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर कर इस ग्रुप का खुलासा करते हुए लिखा था,
“दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम ‘बॉयज लॉकर रूम’ (Boys Locker Room/Bois Locker Room) है, जहाँ कम उम्र की लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था। मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं।”
The girl has said she has been receiving threats on social media ever since the controversy.#boislockerroom
— IndiaToday (@IndiaToday) June 8, 2020
(@arvindojha)https://t.co/xYzNV44UdD
मई के पहले हफ्ते में ही गुरुग्राम की DLF फेज 5 के कार्ल्ट्न एस्टेट (DLF Carlton Estate) सोसायटी में 17 साल के एक नाबालिग ने 11वीं मंजिल से कूदकर कल आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को भी ‘बॉयज लॉकर रूम’ से जोड़ कर देखा गया था। अगर इस ग्रुप की बात करें तो इसका खुलासा करते हुए लड़की ने आरोप लगाया था कि इस ग्रुप के सदस्य गैंगरेप की योजना बना रहे थे और उस पर चर्चा कर रहे थे।