Friday, March 14, 2025
Homeदेश-समाजधोनी ने बेटी जीवा से 6 भाषाओं में किए सवाल, जीवा ने दिए सटीक...

धोनी ने बेटी जीवा से 6 भाषाओं में किए सवाल, जीवा ने दिए सटीक जवाब, वीडियो वायरल

खास बात यह है कि धोनी ने जीवा से जिस भाषा में सवाल पूछा, जीवा ने उसी भाषा में जवाब दिया। धोनी ने जीवा के जवाब को सुनकर ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांचक आग़ाज़ हो चुका है। एम एस धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के हौसले बुलंद हैं। सीएसके ने IPL-12 के पहले मुकाबले में विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

बता दें कि IPL में बिजी शेड्यूल के बावजूद धोनी अपनी फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी जीवा के साथ 6 भाषाओं में बातें करते नज़र आ रहे हैं। पापा धोनी ने बंगाली, गुजराती, तमिल, उर्दू, भोजपुरी समेत 6 भाषाओं में जीवा से पूछा कि “हाउ आर यू?” जीवा ने सभी भाषाओं में इसका सही सही और बेहद प्यारे अंदाज़ में जवाब दिया। खास बात यह है कि धोनी ने जीवा से जिस भाषा में सवाल पूछा, जीवा ने उसी भाषा में जवाब दिया। धोनी ने जीवा के जवाब को सुनकर ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया। धोनी के द्वारा शेयर किया गया वीडियो वायरल हो गया है। लोग वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

हालाँकि धोनी सोशल मीडिया पर कम ही नज़र आते हैं, लेकिन जब भी वो कुछ पोस्ट करते हैं, तो उसमें उनकी बेटी जीवा जरूर होती है। हाल ही में जीवा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक रेस्‍टोरेंट में कॉकटेल का मज़ा लेते हुए दिख रही थीं। उन्‍होंने कुछ मेहमानों को अपनी कॉकटेल भी ऑफर की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रीना, किरण और अब गौरी… क्या तीसरा निकाह करेंगे आमिर खान? रिश्ता किया कन्फर्म, लिवइन में रह रहे: कहा- वह हर दिन मेरे लिए...

गौरी स्प्राट बेंगलुरु की रहने वाली हैं। वो और आमिर 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। डेढ़ साल पहले गौरी मुंबई आईं, तो दोनों की फिर से मुलाकात हुई।

बलोच कूट रहे, तालिबानी घर में घुसकर मार रहे… अपनी ही लगाई आग में जल रहे बेटा पाकिस्तान, अब बाप-बाप (भारत) मत चिल्लाओ

बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वाह और सिंध के इलाकों में पाक फ़ौज की नाकामी यह दिखाती है कि वह वर्तमान में कोई सीधी लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है।
- विज्ञापन -